Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों दहशत का माहौल है. कहीं आसमान में उड़ते ड्रोन की अफवाह, तो कहीं रात के अंधेरे में चोरों की आहट से लोग परेशान हैं. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई है कि लोग रात-रात भर लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं. अब इसी अफवाह की आड़ में दो चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं. यहां 2 परिवारों ने अपने घरों में चोरी कर झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी. गोंडा पुलिस ने दोनों मामलों का खुलासा करते हुए घर से ही जेवर बरामद किए हैं. मामले में शामिल लोगों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
वजीरगंज में बहू ने खुद ही छिपा दिए गहने
बता दें कि पहली घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के गोरथानिया खानपुर गांव की है. यहां एक महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए. पुलिस ने जब तकनीकी जांच शुरू की तो घर के एक मोबाइल से एक ऑडियो क्लिप बरामद हुई जिसमें महिला अपने पति से कह रही थी कि 'मैंने सारे गहने अपनी मां को दे दिए हैं, बाद में बदलवा लेंगे...मेरी लाज बचा लो.' इस ऑडियो के बाद जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो सभी गहने घर से ही बरामद हो गए और चोरी की यह कहानी पूरी तरह से झूठी निकली.
मनकापुर में बेटी ने चुराए भाभी के गहने
दूसरी घटना मनकापुर थाना क्षेत्र के बंदरहा गांव की है. यहां परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि जब घर की बेटी अकेली थी तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार चोर घर में घुस आए और मारपीट कर 20 हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. पुलिस ने जब बारीकी से छानबीन की तो पता चला कि घर की ही बेटी ने अपनी मायके गई भाभी के गहनों को चुरा कर सिलाई मशीन में छिपा दिया था. अफवाहों और डर का फायदा उठाकर उसने खुद ही चोरी का नाटक रचा था. पुलिस ने सारे गहने बरामद कर लिए और मामला झूठा पाया.
ड्रोन और चोरों की अफवाह से दहशत में ग्रामीण
गोंडा जिले में इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है. कई ग्रामीणों ने आसमान में चमकती ड्रोन जैसी वस्तु देखने का दावा किया है, जिससे लोगों में डर गहराता जा रहा है. 117 ड्रोन का पुलिस ने अब तक पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) किया है, और बिना अनुमति किसी भी ड्रोन को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद रात में आसमान में दिखने वाली चमकदार वस्तुएं लोगों में भय उत्पन्न कर रही हैं. डर का आलम ऐसा है कि हाल ही में इटियाथोक और छपिया थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों ने दो मानसिक रोगियों को चोर समझकर पीट-पीटकर घायल कर दिया.
पुलिस ने ग्राम सुरक्षा समितियों का किया गठन
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि पूरे जिले के थानों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया है. रात में थाना प्रभारी, बीट दरोगा और सिपाही गांवों में गश्त कर रहे हैं. पुलिस द्वारा ड्रोन को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है, जिसमें लोगों को समझाया गया है कि किसी भी अज्ञात या संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून अपने हाथ में न लें.
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने ग्रामीणों से अपील की है कि “कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे, किसी भी घटना की सच्चाई की पुष्टि होने से पहले कोई कदम न उठाएं. कानून-व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.”
ADVERTISEMENT
