एटा में प्री-वेडिंग फंक्शन में चली गोली से मची चीख-पुकार, अचानक छिन गई दो नाबालिगों की जान

एटा में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान अचानक चली गोली से दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई. हर्ष फायरिंग की आशंका के बीच पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यूपी तक

• 04:14 PM • 07 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में खुशियों से भरा शादी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया. असदनगर गांव में आयोजित प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान अचानक चल गई गोली ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. बता दें कि देर रात हुए इस हादसे में दो नाबालिग लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई. कार्यक्रम में तेज संगीत और उत्साह के बीच किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही मिनटों में माहौल चीख-पुकार में बदल जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि देर रात प्री-वेडिंग फंक्शन में लोग संगीत और डांस का लुत्फ उठा रहे थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. उसी दौरान पास में मौजूद 12 वर्षीय सुहैल को गोली लग गई. वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी तुरंत मौत हो गई.

इसके अलावा 17 वर्षीय शाहखाद भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को आनन-फानन में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुहैल को मृत घोषित कर दिया. शाहखाद की नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी श्वेताम्भ पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछताछ की. शुरुआती जांच में मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ा लग रहा रहा है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि घटना की असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी. 

पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. गांव में इस घटना के बाद डर और मातम का माहौल है. परिजन गहरे सदमे में हैं और लगातार रो-रोकर बेहाल हैं.

पुलिस ने कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

अधिकारियों का कहना है कि जांच में लापरवाही या दोष किसी भी स्तर पर पाई जाती है तो जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह भी खोजा जा रहा है कि गोली किसके हथियार से चली और कौन उसका जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में SIR ड्यूटी के दौरान शिक्षक लाल मोहन की मौत, परिवार ने कहा...काम का भारी दबाव ले गया जान

    follow whatsapp