यूपी के गोरखपुर जिले में दबंगई की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बेलीपार क्षेत्र के कसिहार चौराहे पर स्थित एक बेकरी की दुकान पर कुछ मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका 2 मिनट 31 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दबंगों का तांडव और दुकान में मची अफरा-तफरी साफ देखी जा सकती है.
ADVERTISEMENT
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
यह मामला 20 अक्टूबर (सोमवार रात 8:30 बजे) का बताया जा रहा है. कसिहार निवासी सुमित कुमार चौरसिया की बेकरी की दुकान पर 6-7 युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और देखते ही देखते हमला बोल दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान पर मौजूद महिलाएं और दुकानदार जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि दबंग कुर्सियां तोड़ते और सामान फेंकते नजर आते हैं.
महिलाओं ने अपने बचाव में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें उठाकर हमलावरों की ओर फेंकीं, लेकिन मनबढ़ युवक लगातार गालियां देते हुए तोड़फोड़ और मारपीट करते रहे.
20 मिनट तक मचा रहा हड़कंप
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना के दौरान करीब 20 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हमलावरों ने दुकान का काफी नुकसान किया और सुमित के ऊपर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ वार किया. उनकी मां और बहन को भी गालियां दी गईं. जब लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई तो हमलावर धमकी देते हुए वहां से भाग निकले.
पुलिस में दी गई तहरीर, फुटेज से पहचान जारी
घटना के बाद पीड़ित दुकानदार सुमित कुमार चौरसिया ने बेलीपार थाने में नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सभी हमलावर एक ही इलाके के रहने वाले हैं और पहले भी दुकानदार से उनका विवाद हो चुका है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी नहीं मिल पाई है, जैसे ही बयान मिलेगा, खबर अपडेट की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
घटना का 2 मिनट 31 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पूरी वारदात साफ नजर आती है. वीडियो देखकर लोग गुस्से और हैरानी में हैं. आम लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में दहशत पैदा कर रही हैं.
ADVERTISEMENT









