ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 4 डॉक्टर्स की दर्दनाक मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है. जिस तरह से दिल्ली के रहने वाले आयुष शर्मा और श्रेयस पंचोली, त्रिपुरा के रहने वाले सप्त ऋषि दास, कोलकाता के कहने वाले अरनब चक्रवर्ती की मौत हुई है, वह बेहद दर्दनाक है. ये चारों अमरोहा स्थित वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्र थे और यहां इंटर्नशिप कर रहे थे.
क्या हुआ इनके साथ?
बीती रात ये चारों दोस्त कार में सवार होकर पार्टी करने एक होटल में गए थे. ये चारों वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी वापस लौट रहे थे. मगर 7 किलोमीटर पहले ही इनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया और सभी मारे गए.
देर रात नेशनल हाईवे 9 पर एक डीसीएम गाड़ी खड़ी थी. ये चारों डॉक्टर्स दोस्त कार में सवार थे. इनमें से एक कार चला भी रहा था. तभी कार कंट्रोल से बाहर हो गई और तेजी के साथ डीसीएम के पीछे जा घुसी. हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोगों को लगा कि धमाका हो गया. लोग मौके पर पहुंचे और वहां का मंजर देख सहम गए
ये भी पढ़ें: SIR करा रहे शिक्षामित्र शंकरलाल राजपूत की बॉडी कुएं में उतराती मिली! फिर BLO ने बताई 1344 फॉर्म वाली बात
पिचक गई कार
बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई. गाड़ी की छत भी उड़ गई. हादसे में ही चारों डॉक्टर्स छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर का इस्तेमाल करके, गाड़ी को काटा और अंदर से चारों के शव निकाले. शवों की हालत भी खराब हो चुकी थी.
इसके बाद पुलिस ने चारों को सीएचसी भी भेजा. मगर डॉक्टरों ने देखते ही चारों को मृत घोषित कर दिया. बता देंं कि गाड़ी के आगे के दोनों एयरबैग भी खुल चुके थे. मगर टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार किसी की भी जान नहीं बच पाई.
मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति भी पहुंचे
बता दें कि मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलपति राजीव त्यागी भी पहुंचे. उन्होंने ही चारों की पहचान की. उन्होंने बताया कि ये चारों छात्र साल 2020 एमबीबीएस बैच के थे. अभी इनकी इंटर्नशिप चल रही थी. फिलहाल चारों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन अमरोहा के लिए निकल चुके हैं. इस हादसे ने इनके साथी छात्रों को भी हिला कर रख दिया है.
डिप्टी एसपी अभिषेक यादव ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर अमरोहा सर्कल डिप्टी एसपी अभिषेक यादव ने बताया, कार ने पीछे से डीसीएम में टक्कर मारी थी. हादसे में सभी कार सवारों की मौत हो गई है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









