Muzaffarnagar Crime News: 2 दिन पहले यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित खतौली में 45 साल की ममता विश्वकर्मा का शव मिला था. शव की हालत देख पुलिस हैरान थी. ममता के पूरे चेहरे पर प्लास्टिक की टेप लगाई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद हत्या के आरोपी संदीप को भी पकड़ लिया था. दरअसल संदीप और ममता प्रेमी-प्रेमिका थे. बता दें कि अब इस हत्याकांड ने राजनीति रूप ले लिया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: 3 शादियां करने वाली मालती ने बना लिए सुमेर सिंह की पत्नी रेनू से संबंध फिर पति का सिर कटा मिला तो ये कहानी खुली
पहले जानिए संदीप ने ममता को क्यों मारा?
बता दें कि ममता का शव गंग नहर के किनारे बरामद किया गया था. उसके पूरे चेहरे पर प्लास्टिक की टेप लगाई गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए ममता के प्रेमी संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, संदीप को शक था कि ममता किसी और से भी बात करती थी. इस दौरान संदीप का ममता से पैसों को लेकर भी विवाद हो गया था. ऐसे में संदीप ने ममता की चाय में नींद की गोली मिलाई और उसे दे दी. जब वह गहरी नींद में सो गई तो उसका गला दबा दिया.
संदीप ने ममता के मुंह और चेहरे पर इसलिए टेप चिपकाया, जिससे कि अगर उसकी थोड़ी बहुत सांस भी चल रही हो तो वह भी बंद हो जाए. इसके बाद वह शव को लेकर गंग नहर के पास आया और उसे ठिकाने लगा दिया.
संगीत सोम पहुंच गए मृतका के घर
बता दें कि अब इस मामले ने राजनीति मोड़ भी ले लिया है. भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने मृतक ममता के परिजनों से मुलाकात की है. संगीत सोम ने मृतका की सांस, बीमार पति और 4 बेटियों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
इस दौरान संगीत सोम ने सपा पर भी हमला बोला. संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के लोग यहां क्यों नहीं आते? जो लोग धरना देते हैं, वहां यहां क्यों नहीं आते? संगीत सोम ने कहा कि समाजवादी पार्टी जातियों को लड़ना चाहती है. वह लोगों को बांटना चाहती है.
ADVERTISEMENT









