लेटेस्ट न्यूज़

3 शादियां करने वाली मालती ने बना लिए सुमेर सिंह की पत्नी रेनू से संबंध फिर पति का सिर कटा मिला तो ये कहानी खुली

नितेश श्रीवास्तव

Fatehpur Lesbian Crime: सुमेर सिंह अपनी पत्नी रेनू देवी के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रहे थे. मगर मालती देवी इन दोनों के बीच में आ गई. मालती के रेनू के साथ समलैंगिक संबंध बन गए फिर यहां कांड हो गया.

ADVERTISEMENT

Fatehpur Lesbian Crime, Fatehpur Wife Killed husband for Lesbian Relationship, Fatehpur Wife Killed husband, Fatehpur news, Fatehpur crime, Fatehpur police, up news, up crime, up viral
UP News
social share

Fatehpur Wife Killed husband for Lesbian Relationship: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के टीकरा गांव में किसान सुमेर सिंह अपनी पत्नी रेनू देवी के साथ खुशी-खुशी रहते थे. सुमेर सिंह खेत में मेहनत करते और रेनू देवी घर परिवार भी संभालती और किसानी में भी पति की मदद करतीं. जिंदगी अच्छे से गुजर रही थी. मगर तभी आज से 1.5 साल पहले रेनू देवी की मुलाकात मालती देवी नाम की महिला से हो गई. मालती देवी की 3 शादियां हो चुकी थीं. मगर तीनों ही शादियां सफल नहीं हुईं. जैसे ही मालती देवी रेनू के संपर्क में आई, इसके बाद से सुमेर सिंह के परिवार की खुशियां धीरे-धीरे खत्म होती चली गईं. इसी बीच 14 जनवरी के दिन अपने ही गांव में सुमेर सिंह का शव अरहर के खेत में पड़ा मिला. सिर काटकर बड़ी ही बेरहमी से सुमेर सिंह की हत्या को अंजाम दिया गया. अब इस कांड को लेकर जो सामने आया है, उसने पुलिस को भी चौंका कर रख दिया है.

यह भी पढ़ें...