Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. अब यात्रियों को स्टेशन पर हर समय दवाओं की सुविधा मिलेगी. बता दें कि यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 24×7 मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है. बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ‘दवा Dost’ नामक इस मेडिकल स्टोर का औपचारिक उद्घाटन किया.
ADVERTISEMENT
यात्रियों और शहरवासियों को एक ही जगह मिलेगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस मेडिकल स्टोर से न केवल स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को बल्कि आसपास के इलाकों के लोगों को भी चौबीसों घंटे दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री आसानी से मिल सकेगी. यह पहल आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
अन्य स्टेशनों पर भी होगी शुरुआत
आपको बता दें कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि मुरादाबाद मंडल के बरेली, देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों पर भी जल्द ही ऐसे 24×7 मेडिकल स्टोर शुरू किए जाएंगे. उनका कहना है कि इस सुविधा से यात्रियों को आपातकालीन परिस्थितियों में राहत मिलेगी और रेलवे की यात्री-हितैषी छवि और मजबूत होगी.
ADVERTISEMENT
