लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के इस स्टेशन को मिला डाउन मगध एक्सप्रेस का स्टॉपेज, ट्रेन नंबर 20802 पर ये है लेटेस्ट अपडेट

उदय गुप्ता

भारतीय रेलवे ने डाउन मगध एक्सप्रेस (20802) का स्टॉपेज सैनिकों के गांव गहमर में दिया है. 10 अगस्त से लागू होने वाले नए टाइम टेबल और अन्य अपडेट्स के बारे में जानें.

ADVERTISEMENT

Gahmar railway station (Pic: इंस्टा हैंडल gahmar_wale)
Gahmar railway station (Pic: इंस्टा हैंडल gahmar_wale)
social share

भारतीय रेलवे ने सैनिकों के गांव के रूप में मशहूर गाजीपुर जिले के गहमर रेलवे स्टेशन को एक बड़ी सौगात दी है. नई दिल्ली से इस्लामपुर के बीच चलने वाली डाउन मगध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20802) का ठहराव अब गहमर स्टेशन पर भी होगा. यह नई सुविधा 10 अगस्त से शुरू होगी, जिससे इस क्षेत्र के हजारों सैनिकों और आम लोगों को आवागमन में काफी आसानी होगी.

यह भी पढ़ें...