शादाब जकाती मेरी पत्नी को लेकर गायब रहता है... थाने में फूट-फूटकर रोते हुए खुर्शीद ने पत्नी इरम पर लगाए ये बड़े आरोप

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब जकाती यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं. उनके साथ एक महिला सहकर्मी भी काम करती है. बुधवार को महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी इरम यूट्यूबर शादाब के साथ वीडियो बनाने के लिए कई कई दिनों तक घर से बाहर रहती है.

Shadab Jakati and Khurshid

उस्मान चौधरी

02 Jan 2026 (अपडेटेड: 02 Jan 2026, 11:09 AM)

follow google news

10 वाला बिस्कुट कितने का है जी से चर्चा में आए शादाब जकाती को हर कोई जानता है. शादाब जकाती अक्सर अपने कॉमेडी वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में यूट्यूबर शादाब जकाती के साथ वीडियो में काम करने वाली महिला इरम के पति  खुर्शीद उर्फ सोनू  ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया.खुर्शीद ने थाने में रोते हुए अपनी पत्नी और शादाब जकाती पर उसे जान से मारने की साजिश का आरोप लगाया है. साथ ही खुर्शीद ने रोते हुए खुद और बच्चों के लिए सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं महिला ने आरोपों को गलत बताते हुए पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

खुर्शीद ने रोते हुए लगाए ये आरोप

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले शादाब जकाती यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं. उनके साथ एक महिला सहकर्मी भी काम करती है. बुधवार को महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी इरम यूट्यूबर शादाब के साथ वीडियो बनाने के लिए कई कई दिनों तक घर से बाहर रहती है. खुर्शीद ने रोते हुए कहा कि 'मेरी पत्नी शादाब के कहने पर मुझे जान से मारने की साजिश रच रही है. वह तीन-चार दिन के लिए देहरादून चली जाती है और मना करने पर मुझे गालियां और तलाक की धमकी देती है. मैं हार्ट का मरीज हूं, मुझे और मेरे बच्चों को बचा लीजिए.' खुर्शीद ने पत्नी के चरित्र पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप

विवाद बढ़ता देख खुर्शीद की पत्नी इरम ने भी अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया है. इरम ने पति के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि खुर्शीद उसके साथ मारपीट करता है और पैसों की मांग करता है. इरम ने कहा कि 'मैं अपने चार बच्चों का पेट पालने के लिए शादाब के साथ काम करती हूं. शादाब निर्दोष है और वह कोई जबरदस्ती नहीं करता. मैं अपनी मर्जी से काम पर जाती हूं. इरम ने यह भी दावा किया कि वह अब खुर्शीद से अलग होना चाहती है और तलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.'


इंचौली थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने महिला और उसके पति दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद और पेशेवर काम से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल पुलिस वीडियो और आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पेट में जिन्न का बच्चा है.. मंदिर बुलाकर तांत्रिक संतोषी ने लड़की के उतरवाए कपड़े और फिर गंदी हरकत का बना लिया वीडियो

 

    follow whatsapp