Astrology 2026: नए साल में इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, खुलेगा किस्मत का दरवाजा

साल 2026 में शनि कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे. शनिदेव की विशेष कृपा से वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों की किस्मत चमकेगी. जानिए शनि का प्रभाव और शुभ उपाय.

यूपी तक

01 Jan 2026 (अपडेटेड: 01 Jan 2026, 03:52 PM)

follow google news

साल 2026 का आगाज हो चुका है और ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार यह साल कई राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है. इस पूरे साल शनिदेव का कोई राशि परिवर्तन (गोचर) नहीं होगा और वे कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे. हालांकि, जुलाई से दिसंबर के बीच शनि की वक्री और मार्गी चाल का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन शनिदेव की 4 पसंदीदा राशियों वृषभ, तुला, मकर और कुंभ के लिए यह साल विशेष रहने वाला है. 

यह भी पढ़ें...

इन राशियों की चमकेगी किस्मत

1. वृषभ राशि (Taurus): शुक्र के स्वामित्व वाली इस राशि पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी. साल 2026 में वृषभ जातकों को व्यापार में जबरदस्त मुनाफे के संकेत हैं [01:06]. निवेश के लिए यह साल बेहतरीन है और आपको पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा. 

2. तुला राशि (Libra): तुला राशि में शनि उच्च के होते हैं, इसलिए यहां प्रभाव हमेशा सकारात्मक रहता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और सैलरी में वृद्धि मिल सकती है. साझेदारी में किए गए कार्यों से उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा, बस सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा. 

3. मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव हैं. इस साल आपकी आय के एक से अधिक स्रोत बन सकते हैं. नया वाहन या जमीन खरीदने के लिए 2026 एक शानदार साल साबित होगा. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी. 

4. कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि में फिलहाल साढ़ेसाती का अंतिम दौर चल रहा है. साल 2026 में आपको कार्यस्थल पर मानसिक दबाव महसूस हो सकता है. आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खर्चों पर नियंत्रण रखने के लिए अभी से योजना बनाना बेहतर होगा. 

शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय

साल 2026 में शुभ फल प्राप्त करने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना लाभकारी रहेगा. इसके अलावा, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने से भी शनिदेव की कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Welcome 2026: सत्ताइस में सत्ता पाने के लिए कितना काम आएगा अखिलेश यादव का ये फॉर्म्युला!

    follow whatsapp