धर्मनगरी अयोध्या बुधवार को एक बार फिर भक्ति और वीआईपी हलचलों के केंद्र में रही. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी पहुंचकर न केवल रामलला के दर्शन किए बल्कि राष्ट्र की सुख-समृद्धि के लिए विशेष पूजा-अर्चना भी की. प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे इन दिग्गज नेताओं के स्वागत में पूरी अयोध्या जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठी.
ADVERTISEMENT
राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार सुबह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद उनकी अगवानी की. हवाई अड्डे पर स्वागत के बाद दोनों नेता सीधे अयोध्या के प्राचीन और सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए. आस्था और भक्ति के इस संगम में सबसे पहले दोनों नेताओं ने संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन किए और आरती उतारी. इसके बाद राजनाथ सिंह और सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. दोनों नेताओं ने श्री रामलला और राम दरबार के समक्ष शीश नवाया. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ आरती की और मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने देश और उत्तर प्रदेश की शांति, प्रगति और जनकल्याण की मंगल कामना की.
मां अन्नपूर्णा मंदिर पर फहराया धर्मध्वज
दौरे का एक मुख्य आकर्षण मां अन्नपूर्णा मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान रहा. प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने मां अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धार्मिक ध्वज (धर्मध्वज) फहराया. इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
जब दोनों नेता मंदिर परिसर से बाहर निकले, तो वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारों के साथ उनका अभिवादन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम का एक खास अंदाज भी देखने को मिला, जब उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें दुलार किया और आशीर्वाद दिया.
ADVERTISEMENT









