UP Weather Update: नए साल 2026 के पहले दिन उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज काफी सख्त रहने वाला है. जश्न और उत्साह के बीच मौसम विभाग (IMD) ने गलन और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. अगर आप कल यानी 1 जनवरी को नए साल का स्वागत करने के लिए घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान रहें. यूपी के कई हिस्सों में घने कोहरे की सफेद चादर आपके सफर की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकती है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें नए साल के पहले दिन के लिए मौसम विभाग का पूरा अलर्ट:
ऑरेंज अलर्ट:- अत्यंत घना कोहरा
इन जिलों में साल की पहली सुबह विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. विभाग ने यहा 'अत्यंत घने कोहरे' की चेतावनी जारी की है- देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- घना कोहरा
इन क्षेत्रों में भी कोहरे का व्यापक असर देखने को मिलेगा, जिससे यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है- बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









