UP Weather Update: साल 2026 का स्वागत उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ होने जा रहा है. मौसम विभाग ने नए साल के पहले ही दिन के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. जहां एक तरफ लोग जश्न की तैयारियों में डूबे हैं वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 1 जनवरी की सुबह सूरज के दर्शन होना मुश्किल होगा. बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य तक गिर सकती है जिससे नए साल के जश्न के लिए सफर करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट- जहां थमेगी रफ्तार
पूर्वांचल के इन जिलों में अत्यंत घने कोहरे का अलर्ट है. यहां वाहन चलाना जोखिम भरा हो सकता है- गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- धुंध की चादर में लिपटे जिले
पश्चिम से लेकर मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक कोहरे का असर रहेगा. इन जिलों में दृश्यता काफी कम रहेगी- वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आगरा, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके.
सावधानी बरतें
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि नए साल के पहले दिन तड़के सुबह या देर रात को लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें. घने कोहरे के कारण ट्रेन और फ्लाइट्स के परिचालन पर भी असर पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT









