पति को नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान का जिक्र साल 2025 में सबको करता रहा हॉन्ट, कहां तक पहुंचा इसका केस?

मेरठ का वो 'नीला ड्रम' और कत्ल की खौफनाक दास्तां! पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के किए थे 15 टुकड़े. यूपी Tak के इयर एंडर स्पेशल में देखिए 2025 के सबसे चर्चित हत्याकांड का पूरा विश्लेषण.

Photo: Muskan

शिवानी गोस्वामी

31 Dec 2025 (अपडेटेड: 31 Dec 2025, 05:27 PM)

follow google news

UP News: कैलेंडर बदला, तारीखें बदलीं लेकिन मेरठ के शास्त्रीनगर के उस बंद मकान की दीवारों पर आज भी एक खौफनाक दास्तां लिखी है. एक ऐसी दास्तां जिसे सुनकर रूह कांप जाए. प्यार, बेवफाई और एक ऐसा कत्ल जिसने मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे देश को सन्न कर दिया था. यह कहानी है सौरभ राजपूत हत्याकांड की. नीला ड्रम जिसे सुनते ही या देखते ही लोगों को मुस्कान का कांड याद आ जाता है. मुस्कान ने ऐसा खौफनाक कांड किया था जिसने लोगों के चेहरे से मुस्कान ही छीन ली थी. यूपी Tak के इस इयर एंडर क्राइम थ्रिलर के एपिसोड में हम बारिकी से समझेंगे कब, कहां कैसे क्या-क्या हुआ? हत्याकांड के 9 महीनों में क्या-क्या बदला. आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का जेल में क्या हाल है और केस की कार्रवाई कहां तक पहुंची है. 

यह भी पढ़ें...

26 फरवरी को हुई थी इस क्राइम थ्रिलर की शुरुआत

इस क्राइम थ्रिलर की शुरुआत 26 फरवरी 2025 को हुई. एक्स मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत बड़े अरमानों के साथ लंदन से मेरठ लौटा. लेकिन उसे क्या पता था कि जिस पत्नी मुस्कान के लिए वो सात समंदर पार से तोहफे लाया है, वो उसके लिए मौत का जाल बुन चुकी है. फिर वो खौफनाक रात आई 4 मार्च 2025 की. जब मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उस प्यार का कत्ल इतनी बेरहमी से किया जिसके साथ 2016 में उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी. 

सौरभ के शव के किए गए थे एक-एक कर 15 टुकड़े

सौरभ राजपूत के साथ रात के सन्नाटे में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. सौरभ को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और फिर सोते हुए उसके सीने में चाकू उतार दिया गया. लेकिन जुर्म यहीं नहीं रुका. पति सौरभ के शव के एक-एक कर 15 टुकड़े किए गए. नीले रंग के ड्रम में सीमेंट का घोर बनाकर शव के टुकड़ों को भरकर सीमेंट से ही सील कर दिया गया.

हत्याकांड को अंजाम देकर मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने निकल पड़ी. इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात देखिए लाश घर में सड़ रही थी और 5 से 17 मार्च तक मुस्कान और साहिल शिमला-मनाली की वादियों में रील बना रहे थे. मुस्कान दुनिया को दिखा रही थी कि वो खुश है. जबकि हकीकत उस ड्रम में बंद थी.

ट्रिप से वापस आते ही मुस्कान ने चली ये चाल

मुस्कान की मां बार-बार उससे बात करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन इस दौरान मुस्कान ने परिवार से कोई बात ही नहीं की. फिर परिवार को शक हुआ. कुछ तो गड़बड़ है. इधर परिवार को शक हो रहा था और उधर दोनों कभी नशा करते तो कभी होली के रंगों में डूबकर जाते. 5 मार्च से 17 मार्च तक दोनों पर्सनल कैब करके कवालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे थे. ट्रिप से वापस आते ही 17 मार्च की देर रात मुस्कान ने अपनी मां को वीडियो कॉल किया और रोने लगी. बोली घर आकर कुछ बताऊंगी. मुस्कान झूठी कहानी बना रही थी. कह रही थी कि सौरभ के परिवार ने उसे मार डाला. फिर पिता ने तरीके से पूछा तो सच सबके सामने आया.

पिता मुस्कान को सीधा थाने लेकर पहुंचे. मुस्कान की बातें सुनकर पुलिसवालों के होश उड़ गए. पुलिस टीम सीधा मुस्कान के घर पहुंची और उसकी निशानदेही पर नीला ड्रम मिला. जब वो नीला ड्रम खुला तो मानों चेहरे की हवाईया उड़ गईं. ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला जो किसी का भी कलेजा चीर देता. 

पिता ने मांगी बेटी के लिए सजा-ए-मौत

18 मार्च 2025 को मुस्कान और साहिल गिरफ्तार हुए. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुस्कान सौरभ से हर हाल में छुटकारा चाहती थी. अब वो साहिल के साथ जीना चाहती थी. दावा यहां तक किया गया कि साहिल को हत्या के लिए उकसाने के लिए फेक स्नैपचैट आईडी मुस्कान ने बनाई. वहीं मुस्कान की मां और पिता की मानें तो मुस्कान ने नशे के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया. एक पिता जिसे बेटी जान से प्यारी थी वो उसी के लिए सजा-ए-मौत मांगने लगा. कहने लगा 'मेरे दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए.' 

13 मैको दर्ज हुई 1000 पन्नों की चार्जशीट

13 मई को पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की. 36 गवाह बनाए गए. मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट पहुंचा. मुस्कान के माता-पिता ने उसके खिलाफ गवाही दी है और उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए. वो दुकानदार जिससे मुस्कान ने हत्या में इस्तेमाल होने वाला चाकू खरीदा. वो दुकानदार जहां से मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने के लिए दवाइयां खरीदीं या फिर वो पुलिसवाले जिन्होंने नीले ड्रम को खुलने का खौफनाक मंजर देखा बारी बारी से लगभग 36 गवाहों की गवाही कोर्ट में हुई है. हर तारीख पर मामला आगे बढ़ता है. अब मुस्कान जेल में बैठकर भी बचने की तरकीबें खोज रही है. 

मुस्कान ने मांगी है LLB करने के इजाजत

मुस्कान ने LLB करने की इजाजत मांगी है. अपराध की सबसे बड़ी पटकथा लिखने वाली आज कानून पढ़ना चाहती है. ताकि वो खुद अपना केस लड़ सके. हालांकि अभी तक कोर्ट ने इसकी परमीशन नहीं दी है. 

लेकिन कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी है. जिल वक्त मुस्कान की गिरफ्तारी हुई वो प्रेगनेंट थी. 24 नवंबर 2025 को जेल में बंद मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम राधा रखा गया. मृतक सौरभ के परिवार ने डिमांड रखी DNA टेस्ट की. मृतक सौरभ के भाई ने साफ कहा कि अगर बेटी सौरभ की है तो परिवार बच्ची की कस्टडी लेगा. लेकिन अगर बच्ची का पिता आरोपी साहिल है तो उन्हें कोई मतलब नहीं. वहीं, आरोपी साहिल के परिवार में सिर्फ उसकी बूढ़ी नानी हैं. जब उनसे पूछा गया कि अगर बच्चा साहिल का हुआ तो क्या वो उसे पलेंगी, क्या वो अपने नाती की बेटी को अपनाएंगी तो जवाब था ना. 

मेरठ का ये कांड साल 2025 के सबसे काले पन्नों में दर्ज रहेगा

6 सालों तक बच्ची मां यानी मुस्कान के साथ जेल में रहेगी. लेकिन सवाल ये कि उसके बाद क्या. साल खत्म होने को है. लेकिन इंसाफ की लड़ाई अभी जारी है. एक तरफ मृतक सौरभ का परिवार आरोपियों के लिए सजा-ए-मौत मांग रहा है तो वहीं आरोपी मुस्कान अब जेल में रहकर कानून पढ़ना चाहती है. मेरठ का ये कांड साल 2025 के सबसे काले पन्नों में दर्ज रहेगा. सौरभ हत्याकांड की खौफनाक कहानी शायद ही कोई कभी भुला पाए. लेकिन यूपी तक दूसरे एपिसोड में आपको बताएगा.. साल 2025 का वो क्राइम जिसने यूपी ही नहीं देश को भी हिलाकर रख दिया.

यहां देखिए पूरी वीडियो रिपोर्ट:

 

    follow whatsapp