अंजना के घर पर बलवंत और मनोज ने कर लिया था कब्जा, सीएम योगी से मिलने के बाद कुछ घंटों में ही बदल गया पूरा सीन!

चंदौली में सैनिक की बेटी अंजना का घर हड़पने वाले दबंगों पर सीएम योगी का एक्शन. 24 घंटे में वापस मिला मकान, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंजना ने कहा- थैंक्यू योगी अंकल.

Anjana With CM Yogi

आशीष श्रीवास्तव

01 Jan 2026 (अपडेटेड: 01 Jan 2026, 07:51 PM)

follow google news

UP News: साल 2026 के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली के एक परिवार की खुशियां लौटा दी हैं. यह मामला अंजना नाम की एक युवती से जुड़ा हुआ है. अंजना एक पूर्व सैनिक की बेटी है. आरोप है कि अंजना का घर कुछ दबंगों ने हड़प लिआ था. अंजना परेशान थी. हताश थी. मामला बढ़ने पर वह अपनी शिकायत सीएम योगी के पास लेकर पहुंची. सीएम योगी ने न केवल उसकी परेशानी को सुना बल्कि अधिकारियों को तुरंत मामले में एक्शन लेने का आदेश भी दिया. सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद कुछ ही घंटों के भीतर अंजना को न सिर्फ न्याय मिला, बल्कि उसके चेहरे पर मुस्कान भी आ गई. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने जिन दबंगों को गिरफ्तार किया वो कौन?

मुख्यमंत्री योगी के आदेश मिलते ही चंदौली पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में आ गया. सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सैनिक की बेटी के साथ अन्याय करने वाले दबंगों को कड़ा सबक सिखाया जाए. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बलवंत यादव और मनोज कुमार यादव को सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाया गया मकान खाली कराया गया और घर की चाबी वापस अंजना को सौंपी.

अंजना बोली- 'थैंक्यू योगी अंकल' 

अपना घर वापस मिलने के बाद अंजना की खुशी का ठिकाना नहीं था. उसने भावुक होकर सीएम योगी को धन्यवाद किया. सीएम योगी ने कहा, "थैंक्यू योगी अंकल! गॉड ब्लेस यू." 

यहां देखें अंजना का इमोशनल वीडियो

ये भी पढ़ें: पुलिस मंथन: सीएम योगी ने यूपी की पुलिसिंग की पूरी तस्वीर साफ-साफ दिखाई, अब ये सारे काम करने को कहा

 

    follow whatsapp