आकाश-आकाश करते-करते हाथरस की लड़की ने बनाया वीडियो और अपनों को दे गई जिंदगी भर का दर्द!

हाथरस में युवती ने प्यार में मिले धोखे के बाद दी जान. सुसाइड से पहले बनाया भावुक वीडियो. प्रेमी आकाश को ठहराया जिम्मेदार. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

राजेश सिंघल

31 Dec 2025 (अपडेटेड: 31 Dec 2025, 02:45 PM)

follow google news

UP News: हाथरस की आवास विकास कॉलोनी से एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसने हर सुनने वालों की रूह कंपा दी है. एक लड़की जिसने एक लड़के के साथ जमकर प्यार किया था. उसकी आंखों में कई सपने थे. लड़के के प्यार ने उसे मौत के ऐसे अंधेरे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया जहां से उसे वापसी को कोई रास्ता नजर ही नहीं आया. 29 तारीख को लड़की ने अपने जीवन को ही समाप्त कर लिया. लेकिन मरने से पहले उसने एक ऐसा वीडियो छोड़ा जो बताता है कि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया.

यह भी पढ़ें...

"आकाश, तूने मुझे मजबूर कर दिया..." 

लड़की के अंतिम संस्कार के बाद उसकी मौसी के मोबाइल पर एक वीडियो मिला, जिसे युवती ने जान देने से ठीक पहले रिकॉर्ड किया था. कैमरे के सामने सिसकते हुए उसने अपने प्रेमी आकाश को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. वीडियो में वह कहती है:

"इतना ज्यादा मजबूर कर दिया है ना आकाश तूने... कि मरने के सिवा मेरे पास और कोई चारा नहीं बचा है. मम्मा, आई एम सॉरी. मेरी सुसाइड की वजह सिर्फ वही (आकाश) है."

उसने टूटते हुए दिल से आगे कहा कि वह कभी यह कदम नहीं उठाना चाहती थी, लेकिन चार साल का प्यार जब अचानक बदल गया, तो वह उसे बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसने सवाल किया कि क्या किसी की जिंदगी के साथ खेलना ही इंसानियत है?

मां और मौसी को बताया 'दुनिया में सबसे बेहतरीन'

वीडियो के आखिरी पलों में युवती बेहद भावुक नजर आई. उसने अपनी मां और अपनी मौसी के लिए ढेर सारा प्यार जाहिर किया. उसने अपनी मां को दुनिया की बेस्ट मम्मा और मौसी को यूनिवर्स की बेस्ट मासी बताते हुए उनसे माफी मांगी. उसने कहा कि वह मूव ऑन नहीं कर पा रही है क्योंकि उसने कभी किसी को धोखा देना नहीं सीखा.

चार साल का इश्क और शादी से इनकार

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हाथरस ने बताया कि युवती और आरोपी आकाश के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध थे.  शुरुआत में दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन हाल ही में जब युवती उससे मिलकर आई तो आकाश ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसी धोखे से आहत होकर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

मृतका की मां की शिकायत और इस सुसाइड वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है. 

ये भी पढ़ें: 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की दोस्त के साथ किसमस पार्टी करने गई फिर खून से लथपथ मिली! हुआ क्या?

 

    follow whatsapp