रेस्टोरेंट के बंद केबिन में थे युवक-युवती, दरवाजा खुला तो लड़की आपत्तिजनक हालत में निकली, लड़के को लोगों ने बहुत मारा

गाजियाबाद के मोदीनगर में रेस्टोरेंट के अंदर युवक-युवती के साथ बदसलूकी. बंद कमरे का दरवाजा खुलते ही भीड़ ने युवक को पीटा. वीडियो वायरल. पुलिस ने शुरू की जांच.

मयंक गौड़

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 07:39 PM)

follow google news

UP News: गाजियाबाद के मोदीनगर का एक रेस्टोरेंट. बाहर शहर का शोर था और अंदर एक केबिन के बंद दरवाजे के पीछे एक युवक और युवती थे. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि दरवाजे के उस पार भीड़ उनका इंतजार कर रही है. अचानक शोर हुआ, दरवाजे पर जोरदार दस्तक हुई. जैसे ही कुंडी खुली फिर जो मंजर सामने आया उसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. 

यह भी पढ़ें...

दरवाजा खुलते ही क्या हुआ?

इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही केबिन का दरवाजा खुलता है एक युवती आपत्तिजनक हालत में बाहर आती है. उसके पीछे एक युवक भी खड़ा है. लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने लड़की की निजता का रत्ती भर सम्मान नहीं किया. युवती को तुरंत वापस कमरे में धकेल दिया गया. उसके साथ मौजूद युवक पर लोगों ने थप्पड़ों की बारिश कर दी. लोग उससे बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे, "तेरा नाम क्या है?" जब युवक ने नाम बताने में हिचकिचाहट दिखाई तो उसे और जोर से थप्पड़ मारे गए. 

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ इंटरनेट पर तरह तरह के बयान देने लगे. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे युवती की निजता का हनन और युवक के साथ की गई गुंडागर्दी बताया है. लोगों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को इस तरह कानून हाथ में लेने और किसी महिला की गरिमा को कैमरे पर उछालने का अधिकार नहीं है. 

यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. इस घटंबा को एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना का कहना है कि मामला जानकारी में आया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp