महिला दारोगा कार से उतरी और वर्दी के हनक में इस कपल को दे दी गंदी गाली...ये रतना राठी कौन हैं?

UP News: यूपी के मेरठ में महिला दारोगा रतना राठी की दबंगई का वीडियो सामने आया है. महिला दारोगा ने कार से उतरकर दूसरी कार में बैठे कपल के साथ खूब अभद्रता कर डाली.

UP News

उस्मान चौधरी

29 Dec 2025 (अपडेटेड: 29 Dec 2025, 06:48 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: अलीगढ़ में तैनात महिला दारोगा रतना राठी कार में सवार हैं तो सभी अपनी-अपनी गाड़ियां पीछे कर लें…जी हां. जिस तरह का वीडियो महिला दारोगा रतना राठी का सामने आया है, उससे देखकर तो यही लग रहा है कि इस महिला दारोगा की गाड़ी के आगे-पीछे आना या इसे साइड नहीं देना, ये आपके लिए परेशानी की बात बन सकती है.

ये भी पढ़ें: आगरा में युवती को सरेआम लाल-घूसों से जमकर पीटा गया, बाल पकड़कर खींचा गया फिर ये कहानी सामने आई

दरअसल महिला दारोगा रतना राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये वीडियो मेरठ से सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला दारोगा सरकारी कार्य से सहारनपुर आई थीं और लौटते समय मेरठ से भी गुजर रहीं थी. मगर यहां रास्ते में उनका दूसरी कार सवार दंपति से विवाद हो गया और महिला दारोगा ने अपनी दबंगई दिखाकर कार सवार के साथ अभद्रता की.

हुआ क्या?

ये पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 7 बजे आबूलेन पर गाड़ियों की कतार लगी थी. तभी कार में सवार महिला दारोगा जाम में फंस गईं. अपनी गाड़ी के आगे वाहनों को देखते ही महिला दारोगा का पारा चढ़ गया. आरोप है कि इस दौरान महिला दारोगा ने कार में बैठे-बैठे ही गालियां देना शुरू कर दिया. इस दौरान वह गाड़ी से नीचे उतर गईं और एक कार सवार दंपति के साथ अभद्रता करने लगीं.

बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद महिला दारोगा की कार को साइड नहीं देने को लेकर हुआ. इस दौरान कार सवार युवक ने भी उतरकर महिला दारोगा का विरोध किया. मगर महिला दारोगा फिर उसे धमकाने लगीं. इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है. पुलिस का कहना है कि अगर मामले को लेकर कोई शिकायत की जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp