UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार शाम सेना की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित बड़कला फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के जवान फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. मगर इस दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान वहां तेज धमाका हो गया. इस धमाके की चपेट में आने से फायरिंग प्रैक्टिस कर रहे सेना के 4 जवान घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि घटना की जानकारी एसपी ग्रामीण सागर जैन ने दी है. उनके मुताबिक, ये घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब बड़कला फायरिंग रेंज में सेना के जवान रूटीन फायरिंग प्रैक्टिस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग छात्रा 6 लड़कियों, 4 पुरुष दोस्तों संग बना रही थी कैफे में बर्थडे पार्टी जिसमें 2 मुस्लिम भी थे फिर वहां ये सब हुआ
कैसे हुआ धमाका?
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये धमाका अचानक हुआ था. मौके पर ही सेना के 4 जवान इसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए. घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर फौरन मिर्जापुर और बेहट से पुलिस टीम पहुंची और घायल जवानों को प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती करवाया.
अब कैसी है जवानों की हालत?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में 4 जवान घायल हुए हैं. 2 की हालत पहले गंभीर थी. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया था. एसपी ने घायल जवानों की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 45 साल के सुरेश, 35 साल के पवित्र, 27 साल के दीपक और 30 साल के रूप घायल हुए हैं. दीपक और सुरेश का इलाज अभी भी चल रहा है.
फिलहाल घटना की जानकारी सेना के अधिकारियों को भी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि चारों जवान सुरक्षित हैं. धमाका क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT









