उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राजा भैया के शौक को सबके सामने उजागर कर दिया. जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निजी अस्तबल में आज महाराष्ट्र से लाया गया नया मारवाड़ी घोड़ा विजयराज शामिल किया गया. बता दें कि महाराष्ट्र के एक मित्र ने यह घोड़ा राजा भैया को भेंट किया जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. घोड़े के अस्तबल में प्रवेश के दौरान भव्य स्वागत और पारंपरिक पूजन किया गया.
ADVERTISEMENT
विजयराज का हुआ भव्य स्वागत
बता दें कि महाराष्ट्र से प्रतापगढ़ पहुंचे 'विजयराज' का स्वागत राजसी परंपरा के अनुसार किया गया. घोड़े को अस्तबल में लाने से पहले टीका लगाया गया, आरती उतारी गई और नारियल फोड़ा गया . अस्तबल प्रबंधन के अनुसार, विजयराज सिर्फ अपनी शारीरिक बनावट के लिए ही नहीं बल्कि तीन पीढ़ियों के रिकॉर्ड और डीएनए टेस्ट के साथ जारी पासपोर्ट के लिए भी खास है. यह घोड़ा विशेष रूप से प्रतियोगिताओं और शो इवेंट्स में भाग लेने के लिए लाया गया है और भविष्य में इसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भी उतारा जा सकता है.
स्थानीय लोगों और समर्थकों में उत्साह
विजयराज को देखने के लिए स्थानीय लोग और राजा भैया के समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया है. जनसत्ता दल के सोशल मीडिया पेज पर इस घोड़े के स्वागत का वीडियो और तस्वीरें भी साझा की गईं. ये सभी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
राजा भैया का शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल
राजा भैया अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और घोड़ों के शौक के लिए जाने जाते हैं. उनके अस्तबल में पहले से ही लगभग एक दर्जन घोड़े हैं, जिनमें अरबी और सिंधी नस्ल के घोड़े शामिल हैं. ये घोड़े अपनी रेसिंग क्षमता, गति और कदम ताल के लिए प्रसिद्ध हैं और इनकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है.
घोड़ों के अलावा राजा भैया को कुत्ते, एयरक्राफ्ट, स्टीमर और महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और घोड़ों का संग्रह उन्हें राज्य में एक विशिष्ट पहचान दिलाता है.
ADVERTISEMENT









