राजा भैया को गिफ्ट में मिला 1.5 करोड़ का घोड़ा 'विजयराज', किसने दिया उन्हें इतना महंगा तोहफा?

प्रतापगढ़ के कुंडा में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के निजी अस्तबल में महाराष्ट्र से लाया गया 1.5 करोड़ रुपये कीमत का मारवाड़ी घोड़ा ‘विजयराज’ शामिल हुआ. पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुए भव्य स्वागत ने समर्थकों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह पैदा कर दिया.

सुनील यादव

• 04:55 PM • 27 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राजा भैया के शौक को सबके सामने उजागर कर दिया. जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निजी अस्तबल में आज महाराष्ट्र से लाया गया नया मारवाड़ी घोड़ा विजयराज शामिल किया गया. बता दें कि महाराष्ट्र के एक मित्र ने यह घोड़ा राजा भैया को भेंट किया जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. घोड़े के अस्तबल में प्रवेश के दौरान भव्य स्वागत और पारंपरिक पूजन किया गया.

यह भी पढ़ें...

विजयराज का हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि महाराष्ट्र से प्रतापगढ़ पहुंचे 'विजयराज' का स्वागत राजसी परंपरा के अनुसार किया गया. घोड़े को अस्तबल में लाने से पहले टीका लगाया गया, आरती उतारी गई और नारियल फोड़ा गया . अस्तबल प्रबंधन के अनुसार, विजयराज सिर्फ अपनी शारीरिक बनावट के लिए ही नहीं बल्कि तीन पीढ़ियों के रिकॉर्ड और डीएनए टेस्ट के साथ जारी पासपोर्ट के लिए भी खास है. यह घोड़ा विशेष रूप से प्रतियोगिताओं और शो इवेंट्स में भाग लेने के लिए लाया गया है और भविष्य में इसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भी उतारा जा सकता है.

स्थानीय लोगों और समर्थकों में उत्साह

विजयराज को देखने के लिए स्थानीय लोग और राजा भैया  के समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया है. जनसत्ता दल के सोशल मीडिया पेज पर इस घोड़े के स्वागत का वीडियो और तस्वीरें भी साझा की गईं. ये सभी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

राजा भैया का शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल

राजा भैया अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और घोड़ों के शौक के लिए जाने जाते हैं. उनके अस्तबल में पहले से ही लगभग एक दर्जन घोड़े हैं, जिनमें अरबी और सिंधी नस्ल के घोड़े शामिल हैं. ये घोड़े अपनी रेसिंग क्षमता, गति और कदम ताल के लिए प्रसिद्ध हैं और इनकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है.

घोड़ों के अलावा राजा भैया को कुत्ते, एयरक्राफ्ट, स्टीमर और महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और घोड़ों का संग्रह उन्हें राज्य में एक विशिष्ट पहचान दिलाता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं फतेहपुर की आस्था उमर जिन्होंने KBC में जीते 12.50 लाख रुपये... क्या करेंगी वो इस रकम का? खुद दिया जवाब

    follow whatsapp