UP News: कानपुर के संजय कुमार ने 1 साल पहले गुजैनी के रहने वाले राहुल की बहन रोशनी से शादी की थी. ये संजय की दूसरी शादी थी. दरअसल संजय की पहली पत्नी की भी मौत हो गई थी. उसने खुद ही अपनी जान दी थी और संजय पर प्रताड़ना का आरोप लगा था. इस मामले में संजय को जेल भी हुई थी. मगर वह बेल पर बाहर आ गया था. यहां उसने फिर रोशनी के साथ दूसरी शादी की थी. अब संजय ने रोशनी के साथ जो किया है, उसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है.
ADVERTISEMENT
पहली पत्नी को प्रताड़ित करके उसे मौत के दरवाजे पर पहुंचाने वाला संजय जेल में भी नहीं सुधरा. इस बाद उसने अपनी दूसरी पत्नी रोशनी के साथ और खौफनाक कांड कर डाला. आरोप है कि संजय ने दूसरी पत्नी रोशनी को तवे से पीट-पीटकर मार डाला. उसने उसपर इतनी बार तवा बरसाया कि वह मौके पर ही मर गई. इसके बाद वह फरार हो गया.
मृतका रोशनी का फोटो
शादी के बाद से कर रहा था परेशान
रोशनी के परिजनों का कहना है कि जब से उन्होंने बेटी की शादी संजय के साथ की थी, तभी से वह रोशनी को परेशान कर रहा था. पति से परेशान होकर रोशनी ने संजय का घर छोड़ दिया था और वह अपनी बहन के साथ रहने लगी थी. मगर 4 दिन पहले ही संजय रोशनी के पास आया और कहने लगा कि वह चाहता है कि रोशनी उसके साथ रहे और खुशी-खुशी जिंदगी गुजारे. ऐसे में रोशनी के परिवार ने फिर बेटी को ससुराल भेज दिया. मगर संजय ने इस बार रोशनी को मार ही डाला.
ऐसे हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, रोशनी के भाई ने बहन को फोन किया. मगर फोन बंद आया. इसके बाद वह बहन से मिलने के लिए उसके घर ही पहुंच गया. मगर गेट पर ताला था. बहन का भी कुछ पता नहीं था. ऐसे में उसे शक हो गया और उसने मौके पर ही पुलिस और रिश्तेदारों को बुला लिया. जब गेट खोला गया तो अंदर रोशनी का शव पड़ा हुआ था. बता दें कि आस-पास के लोगों ने संजय को भागते हुए भी देखा था.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में रोशनी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी संजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. संजय पर पहले से ही पहली पत्नी को प्रताड़ित करने और सुसाइड के लिए मजबूर करने का केस दर्ज है. मगर वह अपनी दूसरी पत्नी रोशनी के कत्ल के आरोप में फंस चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT









