मैनपुरी में शिव ने अपनी बाइक की पेट्रोल टंकी का पाइप खींच उसमें लगा दी आग फिर लगा फूट फुटकर रोने! हुआ क्या?

मैनपुरी में शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी बाइक में आग लगा दी और नशा उतरने पर जली बाइक के पास फूट-फूट कर रोने लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पुष्पेंद्र सिंह

• 11:00 AM • 28 Dec 2025

follow google news

Mainpuri News: शराब का नशा कभी कभी इंसान को अविश्वसनीय कदम उठाने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही नजारा शनिवार शाम मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के सोनई अशोकपुर के पास देखने को मिला. बता दें कि यहां शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी. देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई और आग की लपटें आस-पास के लोगों के लिए डर और दहशत का कारण बन गईं. लेकिन जैसे ही नशा उतरता है, युवक जली हुई बाइक के पास बैठकर फूट-फूट कर रोने लगता है. यह दर्दनाक और हैरान कर देने वाला दृश्य किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

बाइक में आग लगाई, पूरे इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के नगला चिरौंजी अशोकपुर सोनई भट्टा के पास देर शाम यह घटना हुई है. शराब के नशे में धुत्त शिव ने सड़क किनारे खड़ी अपनी हीरो सीडी डीलक्स बाइक की पेट्रोल टंकी का पाइप खींचकर उसमें आग लगा दी. कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई और आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास मौजूद लोग भी उसे बुझाने के प्रयास नहीं कर सके.

जैसे ही शिव नशा उतरता , उसे अपनी की गई हरकत की गंभीरता समझ में आई. इसके बाद वह अपनी जली हुई बाइक के सामने वह बैठकर फूट-फूट कर रोने लगा. कुछ ही पल पहले नशे में किया था उसका परिणाम उसे अब झेलना पड़ रहा था. आसपास लोग हैरानी और चिंता में उसे देख रहे थे लेकिन आग की तेज लपटों के कारण कोई भी पास जाकर मदद नहीं कर सका. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग घटना की चौंकाने वाली तस्वीरें देखकर हैरान रह गए.

पुलिस ने किया युवक और साथी को हिरासत में लिया

सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त  शिव और उसके साथी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घटना के कारणों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: साड़ी की दुकान से चुराए 50 हजार रुपये, फिर सोशल मीडिया पर रील बनाकर दी फ्लाइंग किस… ऐसे सामने आया पूरा कांड

    follow whatsapp