घर से भागकर पेड़ के नीचे की थी शादी, अब रिश्ते में चचेरे भाई-बहन मोहिनी और खुशीराम की बॉडी उसी पेड़ पर इस हाल में मिली

UP News: यूपी के सीतापुर में 22 दिन पहले घर से भागकर चचेरे भाई-बहन ने शादी कर ली थी. मगर अब दोनों की लाश मिली है. इस घटना ने हड़कंप मचा कर रख दिया है.

UP News

अरविंद मोहन मिश्रा

28 Dec 2025 (अपडेटेड: 28 Dec 2025, 02:57 PM)

follow google news

UP News: सीतापुर के लहरपुर थाने के पास बस्तीपुरवा नाम का गांव है. ये गांव 22 दिन पहले क्षेत्र में खूब चर्चाओं में बना हुआ था. यहां रहने वाली 22 साल के खुशीराम और 20 साल की मोहिनी ने घर से भागकर शादी कर ली थी. दोनों रिश्ते में एक-दूसरे के भाई-बहन लगते थे. ऐसे में इनके संबंधों के खिलाफ इनका परिवार था. मगर दोनों घर से भाग गए थे और पास के ही मंदिर में पेड़ के नीचे शादी कर ली थी. इसके बाद परिवारों में समझौता हो गया था और उन्होंने दोनों को अपना लिया था. अब 22 दिन बाद उसी पेड़ के नीचे सनसनीखेज कांड हो गया है.

यह भी पढ़ें...

घटना स्थल को देखिए

बता दें कि जिस पेड़ के नीचे प्रेमी युगल ने भागकर शादी की थी, अब उसी पेड़ पर शादी के 22 दिन बाद दोनों की लाश मिली हैं. दोनों का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. एक ही फंदे पर दोनों लटके मिले हैं. भास्कर की खबर के मुताबिक, दोनों के पैर भी जमीन से लगे हुए हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: नर्सिंग छात्रा 6 लड़कियों, 4 पुरुष दोस्तों संग बना रही थी कैफे में बर्थडे पार्टी जिसमें 2 मुस्लिम भी थे फिर वहां ये सब हुआ 

चचेरे भाई-बहन हैं दोनों

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 3 सालों से रिश्ता था. दोनों चचेरे भाई-बहन थे. मगर परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, 6 दिसंबर को दोनों ने गांव के ही महामाई मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. यहां एक पेड़ के पास ये शादी हुई थी. इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने इस रिश्ते को मान लिया था. मगर अब दोनों का शव उसी पेड़ पर लटका हुआ मिला है.

फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

सुबह अपने रूम से गायब थे

बताया जा रहा है कि शनिवार रात दोनों खाना खाकर सो गए. मगर रविवार सुबह दोनों अपने कमरे में नहीं मिले. परिवार ने खोजा. मगर कोई नहीं मिला. इसके बाद पता चला कि दोनों का शव मंदिर के पास स्थित पेड़ पर लटका हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. पोस्टमॉटम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है.

पुलिस ने ये बताया

हरगांव थाना प्रभारी बलवंत शाही ने बताया, दोनों एक ही समाज के थे. विवाह के बाद कोई विवाद नहीं था. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

    follow whatsapp