कभी-कभी आपके जीवन में एक ऐसा पल आता है जो आपकी जिंदगी की दिशा ही बदल देता है. ऐसा ही पल आया फतेहपुर की आस्था उमर के लिए जब वो देश के सबसे चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठीं. छोटे से बिन्दकी कस्बे की आस्था ने अपने हौसले और बुद्धिमानी के दम पर 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया. आस्था ने साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है.
ADVERTISEMENT
मुंबई में KBC की हॉटसीट पर किया परिवार का नाम रौशन
मुंबई में KBC के मंच पर अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर आस्था उमर ने अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार की मेहनत और सपनों का परिणाम है.आस्था के पिता मधुश्याम किराने की दुकान चलाते हैं और थोड़े साधनों के बावजूद अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई दिलाने के लिए हमेशा मेहनत करते रहे हैं.
आस्था ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “KBC में जीतना मेरे लिए बेहद गर्व और यादगार पल है. यह राशि मैं अपनी और अपने भाई की पढ़ाई के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में इस्तेमाल करूंगी ताकि और भी बच्चों के सपने पूरे हो सकें.”
शिक्षा और भविष्य की योजना
बता दें कि आस्था वर्तमान में डीएलएड (D.El.Ed) के चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हैं. उनका सपना भविष्य में शिक्षक बनकर अपने पिता के सपनों को साकार करना है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल अपने परिवार का नाम रोशन करना है बल्कि जिले के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करना है.
परिवार और जिले में खुशी का माहौल
आस्था की इस सफलता से उनके परिवार, रिश्तेदारों और पूरे बिन्दकी कस्बे में खुशी की लहर है. क्षेत्रवासियों ने उनकी उपलब्धि को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया है. फतेहपुर जिले के लोग आस्था की सफलता को अपनी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इरफान ने सास आशिया खातून को मारी गोली... 26 दिसंबर को दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि दामाद ने कर दिया कत्ल
ADVERTISEMENT









