बागपत दिल्ली एलिवेटेड रोड पर ट्रक चला रहा किशोर भयानक एक्सीडेंट के बाद स्टेयरिंग के बीच फंसा, 2 घंटे का ये सीन रूह कंपा देगा!

बागपत-दिल्ली एलिवेटेड रोड पर एक किशोर ट्रक चला रहा था, जब तेज रफ्तार के कारण ट्रक टकरा गया और किशोर स्टेयरिंग में फंस गया. राहगीरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

मनुदेव उपाध्याय

28 Dec 2025 (अपडेटेड: 28 Dec 2025, 12:17 PM)

follow google news

एक पल की लापरवाही और तेज रफ्तार इंसान की जिंदगी को खतरनाक मोड़ पर ला सकती है. ऐसा ही भयानक मंजर शनिवार शाम बागपत-दिल्ली एलिवेटेड रोड पर देखने को मिला, जिसे देखकर राहगीरों और आसपास के लोगों की रूह कांप उठी. बता दें कि एक किशोर ट्रक चला रहा था और तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार ट्रक सामने चल रहे दूसरे ट्रक से जा भिड़ा. अचानक हुए भीषण टकराव के बाद उसका शरीर स्टेयरिंग के बीच पूरी तरह फंस गया, जबकि पूरा शरीर केबिन में दबा रहा. उसकी हर सांस जैसे मौत से जंग लड़ रही थी. यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति के लिए दिल दहला देने वाला बन गया.

यह भी पढ़ें...

हादसे का पूरा मंजर

जानकारी के अनुसार, यह हादसा खेकड़ा क्षेत्र के डूंडाहेड़ा के पास हुआ है. किशोर एक ट्रक चला रहा था तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका ट्रक सामने चल रहे दूसरे ट्रक से जा भिड़ा. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया और किशोर का शरीर स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया. 

राहगीरों की कड़ी मशक्कत से हुई हुआ रेस्क्यू

इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने जब मंजर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. किशोर दर्द से कराह रहा था लेकिन उसे बाहर निकालना किसी के बस की बात नहीं थी. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहगीरों ने उसे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस खौफनाक हादसे का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक छोटी सी चूक ने किशोर की जान को मौत के मुहाने पर ला खड़ा किया. तेज रफ्तार और लापरवाही अक्सर ऐसे खतरनाक हादसों को जन्म देती है.

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में शिव ने अपनी बाइक की पेट्रोल टंकी का पाइप खींच उसमें लगा दी आग फिर लगा फूट फुटकर रोने! हुआ क्या?

    follow whatsapp