UP News: झांसी के शिवपुरी हाईवे पर द क्राउन होटल नाम से फैमिली होटल स्थित है. शनिवार रात तक यहां सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था. मगर तभी यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और सीधा होटल के अंदर चली गई. कुछ ही पलों में समझ आ गया कि होटल पर पुलिस की रेड पड़ गई है. इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
पुलिस को देख कोई होटल की किचन की तरफ भागा तो किसी ने झाड़ू पकड़ ली और वो होटल का कर्मचारी बन गए. इतना साफ था कि होटल में कुछ तो गड़बड़ हो रही थी. इसके बाद पुलिस होटल के कमरा नंबर-103 में गई. फिर वहां से पुलिस ने 17 लोगों को पकड़ा.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी- वीडियो देखिए
ये भी पढ़ें: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले 11 सालों से MBBS फर्स्ट ईयर में ही है छात्र, SC कोटे के इस स्टूडेंट के साथ क्या हुआ?
कमरा नंबर-103 में 17 लोग क्या कर रहे थे?
जैसे ही पुलिस बल कमरा नंबर-103 में गया, पुलिस ने उसके अंदर से 17 लोगों को पकड़ लिया. यहां पुलिस ने 7 लाश रुपये भी बरामद किए और 18 मोबाइल फोन भी जब्त किए. दरअसल ये सभी लोग जुआरी थे. इसके बाद पुलिस इन सभी को थाने ले आई.
बताया जा रहा है कि झांसी की सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली थी की होटल में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की और जुआरियों को पकड़ लिया. मगर पुलिस कार्रवाई के दौरान मास्टरमाइंड भागने में फरार हो गया.
कौन-कौन पकड़े गए?
इस कार्रवाई में पुलिस ने विजय यादव, सचिन शर्मा, शेर सिंह, जबर यादव, धीरेन्द्र शर्मा, पवन चौरसिया, संतोष कुशवाहा, पवन यादव, अरुण यादव, अंकित शर्मा, राजेन्द्र पाल, हरिदास सोनी, सौरभ यादव, शैलेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, जफर के खिलाफ कार्रवाई की है. अजय यादव नाम का आरोपी फरार हो गया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (पुलिस अधीक्षक नगर) प्रीति सिंह ने ये बताया, जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी सिलसिले में द क्राउन होटल के कमरा नंबर- 103 छापा मारा गया. मौके से 17 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए. सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









