सगे चाचा रफीक की बेटी का दीवाना था समीर, उसके ही सपने देखता तभी सोशल मीडिया पर मिली दूसरी लड़की और अब मारा गया

UP News: बिजनौर का समीर अपनी चचेही बहन का आशिक था. वह किसी भी कीमत पर उसके साथ प्रेम संबंध बनाना चाहता था. मगर अब समीर के साथ कांड हो गया है.

UP News

संजीव शर्मा

• 04:39 PM • 26 Dec 2025

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: बिजनौर के नजीबाबाद में हाईवे पर 21 दिसंबर के दिन पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान समीर के तौर पर हुई. फिर समीर के पिता दिलशाद भी सामने आए और उन्होंने हत्या का मामला दर्ज करवाया. पिता का कहना था कि बेटे की हत्या हुई है, जिसे हादसा दिखाया गया है. पोस्टमॉर्टम में भी हत्या की बात सामने आई. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो ऐसी कहानी पता चली, जिसने पुलिस को भी हैरान करके रख दिया.

जांच में सामने आया कि समीर अपनी ही चचेरी बहन का दीवाना हो गया था. वह किसी भी कीमत पर उसके साथ संबंध बनाना चाहता था. वह जबरन उसके साथ प्रेम संबंध स्थापित करना चाहता था. उसकी ये चाहत ही उसकी हत्या की वजह बनी और समीर को गहरे जाल में फंसाकर उसके मार डाला गया.

ये भी पढ़ें: भीम कथावाचक अर्चना सिंह बौद्ध ने कथा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर कैसी बातें कह दीं! अब इनके साथ हो रहा ये सब

चाचा ने समझाया मगर पीछे नहीं हटा वो

पुलिस जांच में सामने आया कि समीर अपनी ही चचेरी बहन से जबरन प्रेम संबंध बनाना चाहता था. मगर चाचा इसके खिलाफ थे. चाचा ने उसे कई बार समझाया. मगर वह नहीं माना. फिर उसके ऊपर केस भी दर्ज करवाया गया और वह जेल भी गया. मगर वापस आने के बाद भी चचेरी बहन को लेकर उसका एकतरफा प्यार कम नहीं हुआ.

एक दिन परेशान चाचा ने ये बात दिल्ली के रहने वाले अपने दोस्त जैनुल को बता दी. इसके बाद जैनुल ने समीर के साथ खेल भी खेला और परेशान चाचा से लाखों रुपये भी ले लिए. मगर तब तक हत्या की कोई बात नहीं थी. मगर आखिर में समीर को मार ही डाला गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, जैनुल ने समीर के चाचा से कहा कि समीर आपकी बेटी का पीछा छोड़ देगा. मगर इसके लिए करीब 20 लाख रुपए खर्च होंगे. चाचा ने भी हां कर दी और 5 लाख रुपये दे दिए. जैनुल ने सबसे पहले एक लड़की के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई और उसके बाद समीर से संपर्क किया. फिर समीर से लड़की बनकर बात भी करने लगा.

तंत्र-मंत्र का भी लिया सहारा

इसी दौरान जैनुल ने नजीबाबाद के रहने वाले अपने एक तांत्रिक साथी अरशद को भी इस घटना में अपने साथ मिल लिया और तंत्र क्रिया के माध्यम से समीर का ब्रेनवॉश करने की कोशिश की गई. कोशिश की गई कि वह लड़की को भूल जाए. मगर कुछ भी काम नहीं आया और समीर लड़की के पीछे ही पड़ा रहा.

ये देख जैनुल परेशान हो गया और उसने आखिर में समीर को मारने की ही साजिश रच डाली. इसके लिए उसने अपने दो अन्य साथी आरिफ और सलीम को अपने साथ मिल लिया. 20 दिसंबर को जैनुल ने समीर को फोन पर मिलने के लिए बुलाया. कहा गया कि वो लड़की भी आ रही है. समीर भी बाइक पर वहां आ गया. समीर ने लड़की के बारे में पूछा तो वहां जैनुल एक गाड़ी लेकर आ गया, जिसमें उसके 2 साथी पहले से ही बैठे थे.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

फिर उसे मार डाला

समीर को यह कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया गया कि लड़की भी आने वाली है. वह उसी का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही समीर पिछली सीट पर गाड़ी में बैठा, वैसे ही पीछे बैठे जैनुल के दोनों साथियों ने मफलर से समीर का गला दबा दिया और उसकी हत्या कर डाली. हत्या का हादसा का रंग देने के लिए बाइक हाईवे के किनारे खड़ी कर दी और लाश पास में ही फेक दी.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया, पुलिस ने घटना में शामिल मृतक के चाचा रफीक, उसके दो चचेरे भाई राहत और रफत और तांत्रिक अरशद को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. जैनुल और उसके दो अन्य साथी आरिफ और सलीम फरार हैं. इनकी तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp