बुलंदशहर की शेरनी और बागपत पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही मीना चौधरी ने लखनऊ के स्टेडियम में वो करिश्मा कर दिखाया जिसे सुनकर अच्छे-अच्छे एथलीट्स के पसीने छूट जाएं. लखनऊ में आयोजित 'अथक अल्ट्रा स्टेडियम रन' में मीना ने लगातार 12 घंटे दौड़कर 92.878 किलोमीटर का सफर तय किया और महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
ADVERTISEMENT
12 घंटे लगातार दौड़ती रहीं मीना चौधरी
लखनऊ में जब 'अथक अल्ट्रा रन' की शुरुआत हुई तो मुकाबला सिर्फ दौड़ का नहीं बल्कि मानसिक मजबूती का भी था. घड़ी की सुइयां टिक-टिक करती रह रही थीं.सूरज अपनी जगह बदल रहा था.लेकिन मीना चौधरी के कदम नहीं डगमगाए. 12 घंटे तक बिना थके दौड़ना किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्होंने लगभग 93 किलोमीटर की दूरी नाप कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करते हुए ये साबित कर दिया कि खाकी वर्दी के पीछे एक फौलादी खिलाड़ी भी छिपा है. बुलंदशहर की रहने वाली मीना चौधरी ने साबित कर दिया कि अगर इरादे फौलादी हों तो मंजिल खुद कदम चूमती है.दिन-रात की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी और पुलिस की सख्त जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने अपनी प्रैक्टिस कभी नहीं छोड़ी.मीना की यह उपलब्धि हर उस महिला के लिए संदेश है जो सपनों को हकीकत में बदलना चाहती है.
मीना की इस ऐतिहासिक जीत की गूंज जब बागपत पहुंची तो पुलिस महकमे में जश्न का माहौल बन गया. बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने मीना को सम्मानित करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. एसपी साहब ने कहा कि 'मीना ने न केवल विभाग का मान बढ़ाया है बल्कि वह महिला सशक्तिकरण की एक जीती-जागती मिसाल बन गई हैं. ऐसी बेटियां ही समाज को बताती हैं कि जब जज्बा मजबूत हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.'
ये भी पढ़ें: गहमर गांव में विक्की सिंह, सौरभ सिंह, अंकित सिंह 3 दोस्तों को दौड़ा कर कुल्हाड़ी से काट डाला फिर हुआ एनकाउंटर
ADVERTISEMENT









