शादीशुदा एक बच्चे की मां रिंकी को इंस्टाग्राम पर हुआ अमित से इश्क! मामला यहीं रुक जाता तो क्या बात थी पर ये औरत तो खेल कर गई

अमेठी के रहने वाले शंभूनाथ की शादी 5 साल पहले रिंकी के साथ हुई थी. शंभूनाथ अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता था.दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी. तभी रिंकी के जीवन में एक नए शख्स की एंट्री हुई. रिंकी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मैनपुरी के रहने वाले अमित चौहान से हुई जिसके प्यार में रिंकी घर छोड़कर फरार हो गई.

Amethi: Rinki

अभिषेक त्रिपाठी

26 Dec 2025 (अपडेटेड: 26 Dec 2025, 07:27 PM)

follow google news

अमेठी में एक डिजीटल इश्क से जुड़ा मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा और एक बच्चे की मां रिंकी को इंस्टाग्राम पर रील देखते-देखते रियल वाला लव हो गया. रिंकी का पति शंभूनाथ अहमदाबाद में पसीना बहाकर पैसे कमा रहा था और यहां उसकी पत्नी रिंकी इंस्टाग्राम पर दिल लुटा रही थीं.लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब रिंकी एक दिन अचानक घर के गहने बटोरकर दिल्ली में अपने प्रेमी अमित चौहान से मिलने पहुंच गई. ऐसे में जब पुलिस दोनों को पकड़कर थाने में ले आई तो पति-पत्नी और प्रेमी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.  

यह भी पढ़ें...

घर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई रिंकी

अमेठी के रहने वाले शंभूनाथ की शादी 5 साल पहले रिंकी के साथ हुई थी. शंभूनाथ अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता था. वहीं उसकी पत्नी सास-ससुर के साथ गांव में रहती थी. इस बीच दोनों का एक बेटा भी हुआ. दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी. तभी रिंकी के जीवन में एक नए शख्स की एंट्री हुई. रिंकी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मैनपुरी के रहने वाले अमित चौहान से हुई. दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान दोनों ने मिलने का प्लान बनाया जिसके बाद रिंकी ने अपने ससुराल में पड़े सारे गहने उठाए और दिल्ली में प्रेमी अमित के पास पहुंच गई. इधर घर से गायब पत्नी की तलाश कर रहे शंभूनाथ ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. 

काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने रिंकी और उसके प्रेमी अमित को दिल्ली से हिरासत में ले लिया. जब रिंकी के घर वाले उसे घर ले जाने की बात करने लगे तो वह प्रेमी के साथ रहने की जिद्द करने लगी.इस दौरान रिंकी ने बताया कि दो महीने पहले उसकी दोस्ती अमित से इंस्टाग्राम पर हुई थी. धीरे-धीर दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई. रिंकी का कहना है कि वह अपने पति के पास नहीं जाएगी क्योंकि पति मारपीट करता है. 

वहीं रिंकी के पति शंभूनाथ ने बताया की हमारी पत्नी को इंस्ट्राग्राम पर किसी युवक से प्यार हो गया. वो हमको छोड़कर चली गई. मुझे कोई एतराज नहीं है.वहीं प्रेमी के भाई सोनू ने बताया कि 'हमारा भाई अमित इस महिला को लेकर घर पर पहुंचा तो हम लोगों को पता चला. लेकिन हमें इन दोनों के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़ें: पत्नी के सिर पर चढ़ नाचने लगा पुराना वाला इश्क और 41 साल के पति विमलेश को भोगना पड़ा... साढ़ू का धोखा चौंका देगा!

 

    follow whatsapp