UP News: बरेली के बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं को अपनी हरकत अब काफी भारी पड़ने वाली है. लव जिहाद का आरोप लगाते हुए जिस तरह की बदतमीजी इन कथित कार्यकर्ताओं ने दिखाई है, उसे लेकर अब पीड़ित नर्सिंग की हिंदू छात्रा खुद सामने आ गई है. इसी के साथ वह कैफे मालिक शैलेंद्र वर्मा ने भी इन कार्यकर्ताओं के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद बजरंग दल के इन कथित कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
नर्सिंग छात्रा ने बताई सारी कहानी
दरअसल कल बरेली की नर्सिंग छात्रा का बर्थडे था. वह अपने क्लास में पढ़ने वाले अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए कैफे चली गई. उसके साथ 6 लड़कियों और 4 लड़के थे, जिनमें 2 मुसलमान भी थे. केक कट ही रहा था, तभी कैफे के अंदर नारेबाजी करते हुए अचानक भारी भीड़ आ गई और फिर वहां काफी हंगामा हुआ. ये सब लव जिहाद का आरोप लगाते हुए किया गया.
पीड़ित नर्सिंग हिंदू छात्रा का कहना है कि उसके साथ क्लास में हिंदू और मुसलमान सभी लोग पढ़ते हैं. कुछ खास दोस्तों को उसने पार्टी दी. वह केक काट रही थी, तभी बजरंग दल के लोग वहां अचानक आ गए और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान उसके साथ भी काफी बदतमीजी की गई. उसका फोन तक ले लिया गया. उसके 2 दोस्तों के साथ काफी मारपीट की गई. पीड़ित का कहना है कि जिन लोगों ने ये किया है, उनके साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. छात्रा का कहना है कि उसने ही अपने दोस्तों को इनवाइट किया था.
छात्रा ने वीडियो में सारी कहानी सुनाई
शीशे के ग्लास और सिगरेट की डिब्बी तक चुरा ली…
कैफे संचालक शैलेंद्र वर्मा का कहना है कि बजरंग दल वाले जब आए तो उन्होंने पूछा कि मुसलमान कौन. फिर सीधे मारपीट शुरू कर दी. बाकी लोगों को बाहर निकाल दिया. इस दौरान कैफे कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई. शैलेंद्र वर्मा का कहना है कि करीब 20 से 25 लोग यहां आए थे.
कैफे संचालक शैलेंद्र वर्मा का ये भी कहना है कि ये लोग कैफे में रखी सिगरेट की डिब्बी और ग्लास भी उठा कर ले गए. उनके कैफे में इन लोगों ने 40 से 50 हजार का नुकसान किया है. कैफे संचालक का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
बरेली पुलिस ने पूरे मामले पर लिया ये एक्शन
बरेली के (सीओ सिटी) आशुतोष शिवम ने बताया, जांच में लव जिहाद जैसे कोई बात सामने नहीं आई थी. कैफे संचालक की तरफ से तहरीर दी गई है. इसके हिसाब से 2 नामजद समेत कई अन्य के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट और हंगामे के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT









