बर्थडे पार्टी में डांस कर रही अपनी मासूम बेटियों को देख भड़का सलीम और चाकू निकाल वहशी बन गया!

UP News: मेरठ के सलीम को पंसद नहीं था कि उसकी बेटियां डांस करें. रविवार रात एक बर्थडे पार्टी में वह अपनी बेटियों को लेकर गया. वहां उसका साला भी था. बेटियां डांस करने लगी. तभी वहां कोहराम मच गया.

UP News

उस्मान चौधरी

29 Dec 2025 (अपडेटेड: 29 Dec 2025, 11:57 AM)

follow google news

UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश से ही खबर आई थी कि एक पति ने बुर्का-नकाब नहीं पहनने की वजह से अपनी पत्नी और 2 मासूम बेटियों की हत्या कर डाली थी. इस बार कुछ ऐसा ही मेरठ से सामने आया है. यहां सलीम को बेटियों का डांस करना पसंद नहीं था. इसी चक्कर में उसने अपने ही सगे साले के साथ कांड कर डाला.

यह भी पढ़ें...

सलीम का कांड जानिए

मेरठ के नईम ने अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी आयोजित की. 6 साल की मासूम अतीबा का जन्मदिन मनाने के लिए उसने रिश्तेदारों को भी बुलाया. मगर यहां हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया. दरअसल नईम मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला है. उसकी 6 साल की बेटी अतीबा का रविवार के दिन जन्मदिन था. मासूम की बर्थडे पार्टी पर नईम ने अपने मौसा सलीम के परिवार को भी बुलाया था.

सलीम अपनी बेटियों और पत्नी को लेकर बर्थडे पार्टी में आ भी गया. सलीम ने अपने साले यूनुस को भी बुला लिया. नईम ने बेटी का केक कटवाया. इस दौरान सलीम की बेटियां डांस करने लगी. बेटियों का डांस करना सलीम को पसंद नहीं आया और वह भड़क गया. अगले ही पल यहां जो हुआ, उससे हड़कंप मच गया.

मृतक का फोटो.

बेटियों को घर ले जाने लगा सलीम तभी...

जब सलीम की बेटियों डांस करने लगी तो ये देख सलीम भड़क गया. उसने गुस्से में दोनों बेटियों का हाथ पकड़ा और उन्हें घर ले जाने लगा. इसी बीच सलीम का साला युनूस और भांजा नौशाद उसे समझाने के लिए आगे आ गए. मगर सलीम इस दौरान अपने साले युनूस पर भी भड़क गया और उसने अचानक युनूस के सीने पर चाकू घोप दिया. बता दें कि जैसे ही सलीम ने अपने साले युनूस के सीने पर चाकू घोपा, वह तड़प-तड़प कर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान भांजा नौशाद भी घायल हो गया.

बता दें कि पुलिस ने सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. वह अपनी बेटियों के डांस से इतना नाराज था कि उसने अपने ही साले की हत्या कर डाली और भांजे को भी घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सलीम को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर मेरठ (एसपी सिटी) आयुष विक्रम ने बताया, बर्थडे पार्टी में विवाद हुआ था. मृतक-आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं. आरोपी सलीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वह गिरफ्त में हैं.

    follow whatsapp