ऑटो चालक पिता और मजदूर मां बेटी माया राजपूत को आईफोन कहां से दिलवाते? बेटी ने जिद में अपने संग ये कर डाला

UP News: झांसी की रहने वाली 18 साल की माया राजपूत के पिता ऑटो चलाते हैं और मां मजदूर हैं. मगर माया आईफोन लेने की जिद करने लगी. अब इस परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

UP News

प्रमोद कुमार गौतम

28 Dec 2025 (अपडेटेड: 28 Dec 2025, 07:06 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां आईफोन की जिद पूरी न होने से गुस्से में आकर 18 साल की युवती ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि मृतका अपने पिता से पिछले 3 से 4 दिन से लगातार आईफोन की मांग कर रही थी. मगर आर्थित तौर पर कमजोर उसके पिता उसे महंगा फोन नहीं दिलवा पा रहे थे. वह बेटी को लगातार समझा रहे थे. मगर अपनी मांग पूरी ना होती देख युवती ने अपने साथ ये सनसनीखेज कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: दलित बुजुर्ग महिला के साथ मुंह पर कपड़ा बांधे शख्स ने कर डाला रेप फिर पीड़िता के बेटे ने ये किया

माया राजपूत का सनसनीखेज कदम

मृतका का नाम 18 साल की माया राजपूत है. उसके पिता का नाम तुलसीराम राजपूत है. ये परिवार झांसी के जालौन स्थित कुसमलिया गांव में रहता है. मृतका के पिता ऑटो चलाकर और मां मजदूरी करके, परिवार का पेट पालते हैं. इस परिवार में एक भाई और मृतका समेत 2 बहन थी. मगर अब सिर्फ 1 भाई और 1 बहन ही बचे हैं, क्योंकि माया ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली है.

पिता तुलसीराम के मुताबिक, माया 11वीं की छात्रा थी. उसका मोबाइल टूट गया था, जिस वजह से पिछले 3-4 दिन से वह लगातार आईफोन की मांग कर रही थी. उसने बेटी को समझाने की काफी कोशिश की. मगर वह जिद करती रही.

दुखी पिता ने आगे बताया, माया पहले सोने की झुमकी की जिद कर रही थी. उसकी ये मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने उससे थोड़ा समय लिया था, क्योंकि सोना काफी महंगा हो गया था. इस बीच वह आईफोन की मांग करने लगी. पिता का कहना है कि मोबाइल कम से कम 50 हजार का आ रहा था. वह इतने पैसे कहां से लेकर आता.

2 दिन के अंदर मोबाइल चाहिए और कर ली जिंदगी खत्म

पिता का कहना है कि शनिवार को वह घर पर ही थी. तभी उसने कहा कि 2 दिन के अंदर मोबाइल चाहिए. बता दें कि माया को नहीं लगा कि उसे आईफोन मिलेगा. इस दौरान उसने जहर खा लिया और अपनी जान दे दी. परिजन उसे इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मगर डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर मेडिकल चौकी प्रभारी मोहित राणा ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp