UP News: इस समय भाजपा के नेता-कार्यकर्ता अपने नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत को लेकर खूब एक्टिव हैं. जगह-जगह नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत-सत्कार किया जा रहा है और इसमें भाजपा के नेता-कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसा ही एक स्वागत कार्यक्रम डासना के एनएच-9 के पास रखा गया. पंकज चौधरी के कार्यक्रम को लेकर विशाल मंच सजाया गया. गाजियाबाद भाजपा के मंडल महामंत्री माधव कुमार ने भी इस कार्यक्रम में जमकर हिस्सा लिया और अपनी पूरी ताकत भी लगा दी. मगर इस नेतागिरी के चक्कर में उनका बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो गया.
ADVERTISEMENT
दरअसल कार्यक्रम में आए माधव कुमार अपने साथ 50 हजार की गड्डी लेकर आए थे. ये गड्डी उन्होंने अपनी जेब में रखी थी. मगर कार्यक्रम के दौरान उनकी जेब में रखी 50 हजार की गड्डी सरक गई. जैसे ही इस बात का एहसास नेताजी को हुआ, वह सकते में आ गए. पहले उन्होंने गड्डी को खुद भी देखने की कोशिश की. मगर भारी भीड़ में वह नजर नहीं आई. इसके बाद मंच से भावुक अपीलों का दौर शुरू हुआ.
वीडियो देखिए
मंच से की गई अपील
पैसे गायब होने की जानकारी मिलते ही मंच पर भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने माइक संभाला. उन्होंने मंच से ही कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद लोगों से भावुक अपील शुरू कर दी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता भाई को ये 50 हजार रुपये मिले हों, तो वो बड़ा दिल दिखाते हुए कृपया करके इन्हें वापस लौटा दें. इसी दौरान किसी ने ये वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है.
पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, वे पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं और यहां कार्यकर्ताओं का अपार प्यार मिला है. उन्होंने दावा किया कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव और आगामी पंचायत चुनावों में भाजपा एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी.
ADVERTISEMENT









