UP News: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपकी आंखों से खुशबू दुबे और उनके प्रेमी मुल्ला यूनुस की कहानी जरूरी गुजरी होगी. सोशल मीडिया पर इनका मामला जबरदस्त तरीके से चर्चाओं में हैं. इस कहानी से उज्जैन का विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर भी जुड़ा हुआ है. अब इस मामले की पड़ताल UP TAK ने की है.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए सोशल मीडिया की कहानी और दावा?
सोशल मीडिया पर इस समय उत्तर प्रदेश के राधेश्यार दुबे की बेटी खुशबू दुबे और उनके मुस्लिम प्रेमी मोहम्मद मुल्ला यूनुस का मामला खूब चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि खुशबू अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और वहां भस्म आरती में हिस्सा भी लिया. दावा किया जा रहा है कि मंदिर में प्रेमी की एंट्री और होटल में एंट्री के लिए खुशबू ने अपने भाई के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया. भाई के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए वह अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ उज्जैन के होटल में भी रहीं और भस्म आरती के लिए अपना और अपने प्रेमी का रजिस्ट्रेशन भी करवाया. मगर मंदिर प्रशासन को दोनों पर शक हो गया और दोनों पकड़े गए. सोशल मीडिया पर लोग खुशबू दुबे को उत्तर प्रदेश से जोड़ रहे हैं और इसे हाल की घटना बता रहे हैं.
UP TAK की पड़ताल में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की कुछ बात सही भी पाई गई है तो कुछ बात गलत भी पाई गई है. ये सही बात है कि खुशबू दुबे अपने मुस्लिम प्रेमी मोहम्मद मुल्ला यूनुस के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर गई थीं और इसने अपने भाई अभिषेक दुबे के आधार कार्ड का इस्तेमाल मुस्लिम प्रेमी के लिए किया था. मगर हमारी पड़ताल में कुछ बातें गलत भी साबित हुई हैं. दरअसल खुशबू दुबे कहां की हैं, इसको लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है. युवती मुंबई की रहने वाली है, ये बात सही है. मगर उनके यूपी के लखनऊ से होने के संबंध में अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट हैं. मगर इतना साफ है कि उनके मुस्लिम प्रेमी कर्नाटक का रहने वाले थे.
कब की है ये घटना?
UP TAK की पड़ताल में सामने आया है कि खुशबू दुबे और उनके मुस्लिम प्रेमी का ये मामला आज का नहीं है. ये पूरा मामला साल 2021 का है. ये केस मध्य प्रदेश के उज्जैन से 15 दिसंबर के दिन सामने आया था. इसी दिन खुशबू और उनके मुस्लिम प्रेमी उज्जैन से पकड़े गए थे.
क्या था पूरा मामला?
टाइम्स नाऊ समेत अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उज्जैन पुलिस ने 32 साल के यूनुस को पकड़ा था. इन्होंने महाकाल मंदिर में अभिषेक दुबे बनकर एंट्री की कोशिश की थी. मुल्ला यूनुस बेंगलुरु के रहने वाले थे. वह अपनी प्रेमिका खुशबू दुबे के साथ उज्जैन आए थे. दोनों साथ में होटल में भी रह रहे थे.
मामले का खुलासा तब हुआ जब मुल्ला यूनुस ने भस्म आरती में शामिल होने के लिए अभिषेक दुबे के नाम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. इस दौरान खुशबू ने उन्हें अपना भाई बताया. दरअसल खुशबू ने अपने सगे भाई का नाम और उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था. मगर मंदिर के कर्मचारियों को उनपर शक हो गया. जब उनका चेहरा देखा गया और उसे आधार कार्ड पर लगे फोटो से मिलाया गया तो पूरा मामला खुल गया. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो खुशबू लखनऊ की रहने वाली थीं. मगर वह मुंबई में काम कर रही थीं और वहां के फैशन उद्योग से जुड़ी हुई थीं. वहीं उसकी मुलाकात मुल्ला यूनुस से हुई थीं.
ADVERTISEMENT









