गोरखपुर में 11वीं के छात्र सुधीर भारती के मर्डर के बाद दोस्तों में जल रही इंतकाम की आग! इनके स्टेट्स पर मचा बवाल

UP News: यूपी के गोरखपुर में पिछले दिनों 11वीं के छात्र सुधीर भारती की हत्या कर दी गई थी. स्टेटस बाजी के चक्कर में ये क्राइम हुआ था. इसके बाद से उसके दोस्तों के स्टेटस पुलिस के लिए नया सिर दर्द बन गए हैं.

UP News

गजेंद्र त्रिपाठी

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 03:48 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिछले दिनों क्लास-11 के छात्र सुधीर की हत्या कर दी गई थी. अब इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर बदले की बातें की जा रही हैं, जिसने गोरखपुर पुलिस को चौंका दिया है. दरअसल सुधीर के दोस्त अब उसकी हत्या का बदला लेने के लिए कह रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार स्टेटस लगा रहे हैं. सुधीर के दोस्त लगातार सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वह दोस्त की मौत का बदला लेंगे और इसे कोई नहीं रोक पाएगा. बता दें कि इन पोस्टों को सुधीर के दोस्तों द्वारा खूब शेयर भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: अपना ही घर बना कैदखाना और जिंदा कंकाल जैसी बन गईं रश्मि राठौर, पिता मरे मिले तो नौकर-नौकरानी का भयानक कांड सामने आया!

बता दें कि अब पुलिस सुधीर के उन दोस्तों से संपर्क कर रही है और उनके परिजनों से भी बात कर रही है, जो बदला लेने के स्टेटस लगा रहे हैं. बता दें कि सुधीर की हत्या में अभी तक पुलिस 2 ह आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है. बता दें कि इस हत्याकांड में विनय नाम का युवक शामिल है, जो हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस को उसकी तलाश है.

सुधीर ने भी की थी सोशल मीडिया पर ‘मारने वाली’ बात

सुधीर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव था. 5 दिसंबर की बर्थडे पार्टी पर उसके सभी दोस्त जमा हुए. इसके 21 दिन बाद उसकी हत्या उसके स्कूल में ही कर दी गई. 17 साल के सुधीर ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘अपने जीजा के दम पर कूदते हो, घर में घुसकर मारेंगे’. माना जा रहा है कि ये बात उसने विनय और उसके साथियों पर बोली थी. ये ही बात विनय और उसके साथियों को बुरी लग गई और उन्होंने साजिश रच सुधीर को स्कूल के अंदर ही मार डाला.

फिलहाल पुलिस ने विनय के दोस्त रोशन और ऋषभ को पकड़ लिया है. बता दें कि सुधीर के सीने में गोली मारी गई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और विनय की भी तलाश जारी है. मगर अब सुधीर के दोस्तों के स्टेटस ने पुलिस को चौंका दिया है.

    follow whatsapp