जौनपुर जिले के बदलापुर इलाके में मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने शातिर हिस्ट्रीशीटर स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात उस समय हुई जब स्वाधीन सिंह एक तेरहवीं के कार्यक्रम से खाना खाकर अपने घर लौट रहा था.हमलावर घटना को अंजाम देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
तेरहवीं का भोज खाकर घर लौट रहा था स्वाधीन सिंह
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबूरा गांव का रहने वाला स्वाधीन सिंह अपने भाई सानिध्य के साथ एक तेरहवीं के भोज में शामिल होने गए था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खाना खाने के बाद स्वाधीन फोन पर बात करते हुए अकेले तालाब के पास टहलने चला गया. इसी बीच घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने स्वाधीन की दाहिनी कनपटी पर सटाकर गोली मारी जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर दौड़े जहां स्वाधीन तड़प रहा था. उसे आनन-फानन में बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन घाव इतना गहरा था कि डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अधिकारियों ने मामले के खुलासे को लेकर चार टीमों का गठन किया है.
नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ बदलापुर और सिंगरामऊ थानों में हत्या के प्रयास, लूट और रंगदारी जैसे लगभग डेढ़ दर्जन गंभीर मामले दर्ज थे. एसपी ग्रामीण के अनुसार इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: अमरोहा के मेस्को स्कूल में बुर्का पहनकर किया गया अक्षय खन्ना वाला स्टेप! बवाल इतना हुआ कि प्रिंसिपल की शामत आ गई
ADVERTISEMENT









