पत्ते गोभी के कीड़े से दिमाग में बन गए 25 गांठ! अमरोहा में नीट की तैयारी कर रही इल्मा की मौत से हड़कंप

18 साल की छात्रा इल्मा फास्ट फूड खाने की शौकीन थी. ऐसे में पत्ता गोभी का उसके कीड़ा दिमाग तक पहुंच गया था जिससे उसके मस्तिष्क में 25 जानलेवा गांठें बन गई थीं. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

A girl eating fast food:सांकेतिक तस्वीर

बीएस आर्य

31 Dec 2025 (अपडेटेड: 31 Dec 2025, 04:48 PM)

follow google news

अमरोहा में एक हफ्ते के भीतर दूसरी छात्रा की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 18 साल की छात्रा इल्मा नीट की तैयारी कर रही थी.जो लड़की खुद एक डॉक्टर बनकर दूसरों की जान बचाने का सपना देख रही थी वही जानलेवा बीमारी का शिकार हो गई.डॉक्टरों का कहना है कि इल्मा फास्ट फूड खाने की शौकीन थी. ऐसे में पत्ता गोभी का उसके कीड़ा दिमाग तक पहुंच गया था जिससे उसके मस्तिष्क में 25 जानलेवा गांठें बन गई थीं. इल्मा का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था. लेकिन उसकी मौत हो गई है.इल्मा की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. क्योंकि ऐसा ही एक और मिलता-जुलता मामला सामने आया था जब 11वीं में पढ़ने वाली अहाना नाम की एक लड़की की मौत हो गई थी.  1 हफ्ते में 2 बच्चियों की मौत की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें...

नीट की तैयारी कर रही थी इल्मा

अमरोहा जिले में  कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली अहाना नाम की एक लड़की की मौत हुई थी. लेकिन अहाना के परिवार के मौत की वजह पर बात करने से साफ इनकार कर दिया था. इस बीच नीट की तैयारी करने वाली इलमा की भी मौत हो गई है. चुचैला कलां गांव की रहने वाले नदीम अहमद ने बताया कि उनकी 18 साल की बेटी इल्मा ग्लोबल पब्लिक स्कूल में इंटर की पढ़ाई कर रही थी. इसके साथ ही वह नीट की तैयारी भी कर रही थी. परिजनों के अनुसार एक महीने पहले उसे टॉयफाइड हुआ था. इसके बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. ऐसे में उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान जब सीटी स्कैन कराया गया तो पता चला कि उसके दिमाग में  7 से 8 गांठ बन गई हैं. इलाज के बाद कुछ समय के लिए उसकी तबीयत सही रही लेकिन फिर उसकी हालत बिगड़ने लगी. जब दोबारा जांच कराई गई तो पता चला कि दिमाग में बने गाठों की संख्या 8 से बढ़कर 25 हो गई हैं.

22 दिसंबर को परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए. यहां दिमाग का ऑपरेशन भी किया गया. हालांकि 29 दिसंबर को इलाज के दौरान इल्मा की मौत हो गई. परिजनों ने बताया इल्मा फास्ट फूड की बहुत शौकीन थी. वह अक्सर शादी या अन्य कार्यक्रमों में फॉस्ट फूड को ही प्राथमिकता देती थी. जब इल्मा की जांच रिपोर्ट मैं गांठे निकली तो डॉक्टरों ने बताया था कि इन गांठों पीछे एक प्रकार का कीड़ा जिम्मेदार है. डॉक्टर के अनुसार लगातार फास्ट फूड खाने से पत्ता गोभी के जरिए शरीर में कीड़ा पहुंचने से दिमाग में 25 गांठे बन गई थीं. छात्रा के ऑपरेशन के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. 6 दिन पहले भी फास्ट फूड खाने से 11वीं की एक छात्रा की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: तेरहवीं का भोज खा तालाब के पास टहल रहे जौनपुर के बदमाश स्वाधीन सिंह की कनपटी पर सटा मार दी गई गोली! कौन था ये?

 

    follow whatsapp