गंदी बात कहने वाला वीडियो वायरल हुआ तो बुरा फंस गईं महिला दरोगा रत्ना राठी, अब हुआ ये सब

UP News: मेरठ में जाम के दौरान दंपति से अभद्रता करने वाली महिला दरोगा रत्न राठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अलीगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.

आशीष श्रीवास्तव

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 01:18 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ट्रैफिक जाम के दौरान दबंगाई दिखाना अलीगढ़ में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर रत्ना राठी को भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रत्ना राठी के खिलाफ एक्शन लिया है. आरोपी महिला दरोगा के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें...

दरोगा रत्ना राठी को किया गया लाइन हाजिर

मेरठ में एक दंपति के साथ बदसलूकी करने वाली महिला दरोगा रत्ना राठी के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है. अलीगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो का खुद से ही संज्ञान लेते हुए रत्ना राठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस विभाग ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए एक विभागीय समिति का गठन किया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा विवाद मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार में रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ. अलीगढ़ में तैनात सब-इंस्पेक्टर रत्ना राठी किसी सरकारी काम से सहारनपुर गई थीं. लौटते समय मेरठ से गुजर रही थीं. आबूलेन पर भारी जाम होने के कारण उनकी गाड़ी फंस गई. 

आरोप है कि जाम में फंसते ही महिला दरोगा आपा खो बैठीं और गाड़ी साइड न मिलने पर कार में बैठे-बैठे ही गालियां देने लगीं. मामला तब और बढ़ गया जब वह गाड़ी से नीचे उतरीं और सामने वाली कार में सवार एक दंपति के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की करने लगीं. जब कार सवार युवक ने इस बदसलूकी का विरोध किया तो दरोगा ने अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए उसे सरेराह धमकाया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दरोगा की दबंगई का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: महिला दारोगा कार से उतरी और वर्दी के हनक में इस कपल को दे दी गंदी गाली...ये रतना राठी कौन हैं?

 

    follow whatsapp