UP News: मेरठ के कुख्यात बदमाश विनय त्यागी पर उत्तराखंड में हरिद्वार के लक्सर में फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी के माहौल में लोग इधर से उधर दौड़ने लगे. यह फायरिंग उस वक्त हुई जब रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए विनय त्यागी को ले जाया जा रहा था. घटना में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि 2 पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं. बताया गया है कि लक्सर फ्लाईओवर के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात यह रही कि इलाके में पहले से पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फायरिंग के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. विनय की हालत गंभीर तो घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि विनय को इस घटना में दो गोलियां लगी हैं.
इस वारदात के बाद पूरे जिले में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में भी दबिश दे रही हैं. सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है.
कौन है विनय त्यागी?
गैंगस्टर विनय त्यागी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रहने वाला है. उसकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी है. विनय त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का एक कुख्यात गैंगस्टर है. उसपर हत्या, अपहरण, डकैती और रंगदारी सहित 50 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. वह 50000 का इनामी अपराधी भी रह चुका है. विनय त्यागी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित अपराध माफिया है.
बताया जाता है कि वह बदन सिंह बद्दो और भूपेंद्र बाफर गैंग से भी जुड़ रहा है. उसका नेटवर्क मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और उत्तराखंड में सक्रिय है. 2024 में मेरठ पुलिस की एसओजी टीम ने दिल्ली से उसको गिरफ्तार किया था. अभी विनय त्यागी उत्तराखंड जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें: युवक ने की ऐसी घटिया हरकत कि महिलाओं ने उसे खंबे से बांधा फिर लात-घूंसे और चप्पलों की कर दी बारिश
ADVERTISEMENT









