Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और बदमाशों में पुलिस का खौफ है.... इस तरह के दावे अक्सर सुनने को मिलते हैं. लेकिन कानपुर के गंगा बैराज से आई एक तस्वीर इन दावों पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर रही है. मंगलवार देर शाम बैराज पर पुलिस की टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक काले रंग की तेज रफ्तार कार बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आई और पुलिस वालों को रौंदते हुए फरार हो गई. इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देख हर कोई हैरान है कि आखिर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए?
ADVERTISEMENT
पुलिस वालों को रौंदते हुए निकली कार
मंगलवार की शाम करीब 6 बजे कोहना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गंगा बैराज पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे. सुरक्षा के लिहाज से तीन बैरिकेडिंग जिगजैग तरीके से लगाए गए थे ताकि कोई वाहन तेज रफ्तार से ना निकल सके. इसी बीच बिठूर की तरफ से एक काले रंग की हुंडई ऑरा कार बेहद तेज रफ्तार में आई. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन कार सवार बदमाशों ने बिना गाड़ी रोके सीधे बैरियर पर टक्कर मारी और मौके से फरार हो गए. इस दौरान बैरिकेडिंग से कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे का बैरियर छिटककर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को जा लगा. इस हादसे में दो सब इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड घायल हो गए. एक दरोगा का पैर फ्रैक्चर हो गया है. जबकि होमगार्ड के सिर पर गंभीर चोट आई है. घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज वारदात को अंजाम देकर कार सवार बदमाश बिठूर रोड की तरफ भाग निकले. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कार की एक धुंधली तस्वीर मिली है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे स्कॉर्पियो समझ रही थी. लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि वह काले रंग की ऑरा कार थी. डीसीपी सेंट्रल के अनुसार पूरे रूट पर लगे कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा शिक्षक दिलनबाज के बताए कमरे में पहुंची पुलिस तो इस हाल में मिली सिख छात्रा, नमाज-कुरान सब पढ़ती थी वो
ADVERTISEMENT









