UP News: मेरठ के जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता सम्राट मलिक इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है सोशल मीडिया पर उनका एक वायरल वीडियो. इस वीडियो में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सम्राट मालिक के काले कोट की तारीफ करते और उसे सिलने वाले दर्जी के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने सम्राट मलिक को चर्चा में ला दिया है. इस बीच यूपी Tak ने सम्राट मालिक से खास बातचीत की है. उन्होंने संसद भवन परिसर का वो पूरा किस्सा सुनाया है जिसमें अखिलेश यादव ने सम्राट मालिक के कोट की तारीफ की थी.
ADVERTISEMENT
कोट देखकर अखिलेश ने कही थी ये बात
यह पूरा मामला दिल्ली के संसद भवन का है. यहां सम्राट मलिक की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई. जब अखिलेश यादव संसद से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तो उनकी नजर सम्राट मलिक के पहने हुए काले कोट पर पड़ी. अखिलेश यादव ने न केवल कोट की तारीफ की बल्कि उनसे यह भी पूछा कि इसे कहां से सिलवाया गया है. अखिलेश यादव ने सम्राट से कहा कि वह उस दर्जी को साथ लेकर आएं, वे भी अपने लिए वैसा ही कोट सिलवाना चाहते हैं.
मेरठ में किस जगह से सम्राट मलिक ने सिलवाया था कोट
सम्राट मलिक ने 'यूपी तक' से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने यह कोट मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से सिलवाया है. सम्राट के अनुसार, अखिलेश यादव का यह सरल स्वभाव ही है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के पहनावे तक पर ध्यान देते हैं. उन्होंने बताया कि दर्जी से फोन पर बात हो चुकी है और वे जल्द ही उन्हें फैब्रिक और नाप के लिए अखिलेश यादव के पास लेकर जाएंगे.
कौन हैं सम्राट मलिक?
सम्राट मलिक समाजवादी पार्टी के एक उभरते हुए नेता हैं. वह छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं और पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में वे मेरठ से जिला पंचायत सदस्य हैं. आगामी विधानसभा चुनावों में सिवालखास सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के दावेदार भी माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिंदू लड़की को छेड़ रहा था फैसल…ये कहते हुए BJP नेता पहुंच गए थाने फिर पुलिस जांच में अलग ही कहानी निकली
ADVERTISEMENT









