दूर-दराज से आए सैलानियों के हाथ लगी मायूसी... आगरा में ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक, नहीं दिख पाई संगमरमर की चमक

आगरा में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते ताजमहल धुंध में समा गया. शुक्रवार की बंदी और खराब मौसम के कारण पर्यटक ताजमहल का दीदार नहीं कर सके, वहीं ठंड के चलते स्कूल बंद कर दिए गए.

अरविंद शर्मा

• 04:46 PM • 19 Dec 2025

follow google news

शुक्रवार की सुबह आगरा में जब लोगों ने आंखें खोलीं तो मोहब्बत की सबसे खूबसूरत निशानी, ताजमहल नजरों से ओझल थी. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की मोटी चादर में लिपटा ताजमहल पूरी तरह धुंध में समा गया था. पूरे शहर पर कोहरे का ऐसा कब्जा रहा कि कुछ कदम आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया और दृश्यता लगभग शून्य के करीब पहुंच गई. आमतौर पर शुक्रवार को ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहता है लेकिन इसके बावजूद देश और विदेश से आए सैलानी ताज की एक झलक पाने की उम्मीद लेकर आगरा पहुंचे थे. उन्हें आस थी कि शायद मौसम थोड़ा साफ हो जाए और वे दूर से ही ताजमहल को देख सकें लेकिन मौसम की बेरुखी ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया.

यह भी पढ़ें...

घने कोहरे ने आगरा को लिया अपनी गिरफ्त में

सुबह से ही आगरा पर घना कोहरा छाया रहा है. बता दें कि हड्डियों तक कंपा देने वाली ठंड के बीच न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कोहरे की मोटी परत के कारण दृश्यता बेहद कम रही और ताजमहल पूरी तरह धुंध में समा गया. 

बता दें कि शुक्रवार को ताजमहल बंद होने के चलते दूर-दराज से आए पर्यटक यमुना पार कछपुरा इलाके स्थित एडीए पॉइंट और मेहताब बाग पहुंच गए. यहां से ताजमहल को देखने की कोशिश की गई लेकिन घने कोहरे ने वहां से भी ताज का दीदार नहीं होने दिया. 

धुंध में खो गई संगमरमर की चमक

कोहरे और ठंड के कारण ताजमहल का असली सौंदर्य नजर नहीं आ सका. सफेद संगमरमर की चमक धुंध में पूरी तरह लापता रही. सामने सिर्फ ताजमहल की एक ऊंची-सी धुंधली आकृति दिखाई दे रही थी. देखने वालों को बस इतना एहसास हो रहा था कि सामने ताजमहल मौजूद है लेकिन उसका पूरा रूप आंखों से ओझल था.

ठंड से ठिठुरते पर्यटक घंटों तक धूप निकलने और कोहरा छंटने की उम्मीद लगाए बैठे रहे लेकिन पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हो सके. लंबा सफर तय कर आए सैलानियों के चेहरों पर निराशा साफ नजर आ रही थी. कई पर्यटकों ने कहा कि इतनी दूर से आने के बाद भी उन्हें ताजमहल का दीदार नहीं हो सका.

पर्यटकों ने बयां किया दर्द

राजस्थान से आए पर्यटक अशोक मीना ने बताया कि "कोहरे के कारण ताजमहल बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है". उन्होंने कहा कि "शुक्रवार होने की वजह से ताजमहल बंद था, इसलिए हम मेहताब बाग से देखने आए थे,लेकिन वहां से भी कुछ नजर नहीं आया." इसके अलावा एक और पर्यटक ने कहा कि वे बहुत दूर से ताजमहल देखने आए थे लेकिन कोहरे ने सारी उम्मीदें तोड़ दीं. सभी सैलानी धूप निकलने की आस लगाए रहे.

घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और शुक्रवार की बंदी ने मिलकर आगरा में पर्यटन गतिविधियों को प्रभावित किया. इसके चलते बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक ताजमहल को सिर्फ धुंध की परछाईं में देखकर ही वापस लौट गए.

ठंड के चलते स्कूल बंद

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगड़ी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य पर ठंड के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की तैयारी! इस पहल के बारे में सबकुछ जान लीजिए

 

    follow whatsapp