आगरा में जज बटेश्वर कुमार से कॉल कर मांगी गई 10 लाख रुपये की रंगदारी! 29 जनवरी की रात ये सब हुआ

आगरा में ACJM बटेश्वर कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी और 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अज्ञात के खिलाफ हरीपर्वत थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस सर्विलांस के जरिए जांच में जुटी.

Agra News

नितिन उपाध्याय

31 Jan 2026 (अपडेटेड: 31 Jan 2026, 04:30 PM)

follow google news

Agra News: आगरा में एक न्यायिक अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. इस संबंध में ACJM बटेश्वर कुमार ने थाना हरीपर्वत में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

यह भी पढ़ें...

कॉल करने वाले ने बोली थी अभद्र भाषा

एफआईआर के मुताबिक, 29 जनवरी की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच न्यायिक अधिकारी को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आई. कॉल करने वाले ने न सिर्फ अभद्र भाषा बोली बल्कि रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना से ACJM भयभीत हैं. 

ACJM बटेश्वर कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. न्यायिक अधिकारी को धमकी देने और 10 लाख रुपये की मांग करने की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने कॉल करने वाले नंबरों की जांच शुरू कर दी है. सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपिको पकड़ लिया जाएगा.

    follow whatsapp