Agra News: आगरा में एक न्यायिक अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. इस संबंध में ACJM बटेश्वर कुमार ने थाना हरीपर्वत में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
कॉल करने वाले ने बोली थी अभद्र भाषा
एफआईआर के मुताबिक, 29 जनवरी की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच न्यायिक अधिकारी को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आई. कॉल करने वाले ने न सिर्फ अभद्र भाषा बोली बल्कि रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना से ACJM भयभीत हैं.
ACJM बटेश्वर कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. न्यायिक अधिकारी को धमकी देने और 10 लाख रुपये की मांग करने की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने कॉल करने वाले नंबरों की जांच शुरू कर दी है. सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपिको पकड़ लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT









