दबोचा गया माफिया मुख्तार का साढ़ू तन्नू अंसारी, कोर्ट में जज के सामने कहता रहा ये बात

UP Crime News: माफिया मुख्तार अंसारी का चचेरा भाई और शार्प शूटर तन्नू अंसारी गाजीपुर में गिरफ्तार. मनोज राय हत्याकांड में 2 साल से था फरार. कोर्ट में लगाई जान की गुहार.

UP News

विनय कुमार सिंह

31 Jan 2026 (अपडेटेड: 31 Jan 2026, 11:36 AM)

follow google news

Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रिश्तेदार और गैंग के शार्प शूटर गौस मुइनुद्दीन उर्फ तन्नू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. 25 हजार का यह इनामी शूटर पिछले दो साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि पुलिस ने जिस गौस मुइनुद्दीन उर्फ तन्नू अंसारी को दबोचा है वह कोई साधारण अपराधी नहीं है. करीब 55 साल का तन्नू अंसारी मरहूम मुख्तार अंसारी का चचेरा भाई होने के साथ-साथ उनका साढू भी है. पुलिस ने उसे मुहम्मदाबाद इलाके से ही गिरफ्तार किया है. हालांकि वह अभी लखनऊ के डॉली बाग स्थित एक अपार्टमेंट में रह रहा था. 

क्या है आरोप? 

तन्नू अंसारी पर बक्सर के रहने वाले मनोज राय के अपहरण और फिर मुख्तार अंसारी के साथ मिलकर उनकी हत्या करने का  आरोप है. इस मामले में मुहम्मदाबाद थाने में हत्या और अपहरण की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज है. इसी मामले में वह पिछले दो साल से वांछित चल रहा था. 

अदालत में मन्नू अंसारी लगाने लगा ये गुहार 

गिरफ्तारी के बाद जब तन्नू अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया तो वहां करीब दो घंटे तक सुनवाई चली. इस दौरान आरोपी शूटर खौफ में नजर आया और उसने जज शक्ति सिंह से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. कोर्ट ने सुरक्षा की मांग सुनने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया. एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज राय हत्याकांड में यह आरोपी लंबे समय से फरार था. अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी, जिसमें आरोपी पर कोर्ट द्वारा चार्ज  तय किए जाएंगे.

    follow whatsapp