UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया के थाना गौरी बाजार क्षेत्र के बांकी के फुलवरिया टोला गांव में शनिवार के दिन अचानक गोलियां चलने लगीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे हड़कंप मच गया. एक पक्ष ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि फायरिंग के बाद दूसरे पक्ष की तरफ से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही है. बता दें कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, फायरिंग करने वाले फरार हो गए. इस मामले में दूसरे पक्ष के हरिराम यादव ने अशोक पांडेय और विनोद पांडेय समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
ADVERTISEMENT
पूरा मामला इस वीडियो में समझिए
क्या है ये पूरा विवाद?
बताया जा रहा है कि बांकी गांव के फुलवरिया टोला के रहने वाले वीरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने 2 साल पहले जमीन की रजिस्ट्री करा कर, वहां पक्का दीवार का निर्माण कराया था. आरोप है कि दूसरे पक्ष के अशोक पांडेय और विनोद पांडेय नाम के सगे भाई शनिवार को वहां पहुंच गए. उन्होंने यहां अपनी जमीन का दावा किया और नींव की खुदाई शुरू कर दी.
इसका वीरेंद्र यादव ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. डायल-112 आई और समझाकर चली गई. आरोप है कि कुछ देर बाद अशोक और विनोद आधा दर्जन लोगों को लेकर मौके पर आ गए और वहां फायरिंग करने लगे. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई.
आपको ये भी बता दें कि अशोक पांडेय के रिश्तेदार से ही 2 साल पहले वीरेंद्र यादव ने जमीन खरीदी थी. इसी को लेकर ये पूरा विवाद है. आरोपी पक्ष की तरफ से दीवार तोड़ने की कोशिश की गई और अंदर नींव की खुदाई करने की भी कोशिश की गई, जिसको लेकर विवाद हो गया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (एडिशनल एसपी) आंनद कुमार पांडेय ने बताया, जमीनी विवाद में फायरिंग हुई है. कोई घायल नहीं हुआ है. कार्रवाई की जा रही है. इस मामले को लेकर सीओ हरिराम यादव ने बताया, 2 सगे भाइयों समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









