अखिलेश यादव ने बताया घर में उनके पास कितनी गाय? और भाजपा को भी गजब लपेट लिया

Akhilesh Yadav On Cow: गाय को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने गाय को लेकर भाजपा को भी घेरा है. सपा चीफ ने ये भी बताया है कि उनके पास कितनी गाय हैं?

Akhilesh Yadav News

यूपी तक

25 Jan 2026 (अपडेटेड: 25 Jan 2026, 04:24 PM)

follow google news

Akhilesh Yadav News:  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बार गाय और गौ सेवा पर बात की है. इस दौरान सपा चीफ ने भाजपा पर भी निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि समाजवादियों के घर की पहली रोटी गाय को जाती है. मगर भाजपा के नेताओं की पहली रोटी गाय को नहीं जाती. इस दौरान अखिलेश ने ये भी बताया कि उनके घर पर कितनी गाय हैं?

यह भी पढ़ें...

गाय को लेकर अखिलेश ये बोले

गाय को लेकर अपनी बात रखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, हमें गाय से बहुत लगाव है. हमारे घर पर बहुत सारी गाय हैं. अखिलेश यादव ने आगे कहा, मेरे घर पर खुद 45 गाय हैं. हम लोग हर दिन गाय सेवा करते हैं. हमारी पहली रोटी भी गाय को जाती है. इस दौरान सपा मुखिया ने भाजपा को घेरते हुए कहा, सभी समाजवादी पार्टी के लोगों के घरों की पहली रोटी गाय को जाती है. मगर किसी भी भाजपा नेता के घर की पहली रोटी गाय को नहीं जाती. मगर हमारे यहां ऐसा नहीं है.

ये गाय विरोधी सरकार- अखिलेश

सपा मुखिया ने आगे कहा, कन्नौज में हमारी सरकार ने पहला वर्ल्ड क्लास काऊ मिल्क प्लांट बनाया था. यहां दही, मट्ठा, खोया समेत कई चीजें बनती थीं. ये मार्केट में भी जाता था. मगर इस गाय विरोधी करता ने इस प्लांट को बंद करवा दिया. अखिलेश यादव  ने आगे कहा कि भविष्य में जब यूपी में सपा सरकार बनेगी, हम इसको लेकर योजना बनाएंगे, जिससे गाय की सेवा भी हो और गाय के दूध का लाभ भी लोगों को मिल सके.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भी अखिलेश कर चुके हैं गाय को लेकर बात

इस समय शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद चर्चाओं में हैं. यूपी सरकार और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने-सामने हैं. हाल ही में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया था कि उन्होंने कुंभ मेंले में अखिलेश से गाय को लेकर बात की थी. अब हाल ही में जब प्रयागराज माघ मेले में उनका विवाद हुआ, तब भी अखिलेश यादव का फोन उनके पास आया था. इस दौरान भी उन्होंने सपा चीफ से गाय को लेकर बात की थी.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया था, विवाद के बाद अखिलेश यादव का फोन आया और उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि ये सुनने के बाद उन्होंने अखिलेश यादव से कहा, ये आपकी राजनीति के लिए सही होगा. मगर आप हमारे मुद्दों का समर्थन नहीं करते. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे बताया, मैंने उनसे कहा कि आप जब कुंभ आए थे तो हमने आपसे कहा था कि आप गौ माता की रक्षा के लिए आगे आएं. उस दौरान आपने कहा था कि हम सत्ता में नहीं हैं. ये हम अकेले नहीं कर सकते. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि उस दौरान सपा चीफ ने उनसे कहा था कि वह इस बात को अपनी पार्टी में रखेंगे. अखिलेश यादव ने ये भी कहा था कि वह भी गौ रक्षा चाहते हैं.

    follow whatsapp