Ayush Ministry Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है. मंत्रालय ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में फ्रेशर उम्मीदवारों को भी आवेदन का मौका दिया गया है. बता दें कि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन मोड में भेजना होगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 8 फरवरी 2026 तय की गई है.
ADVERTISEMENT
आयुष मंत्रालय ने जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन
आयुष मंत्रालय ने इस भर्ती को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ayush.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत मंत्रालय में खाली पड़े यंग प्रोफेशनल के कुल 6 पदों को भरा जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति आयुष भवन या इससे संबंधित कार्यालयों में की जाएगी.
भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी एक नजर में
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. नियुक्ति पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी, जिसकी अवधि शुरू में एक साल की होगी.इसके बाद जरूरत और परफॉरमेंस के आधार पर इस अवधि को आगे बढ़ाया भी जा सकता है. बता दें कि उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2026 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
यंग प्रोफेशनल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक, एमबीए या अन्य टेक्निकल फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मास्टर्स, एमफिल, पीएचडी या एमडी जैसी उच्च योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में किसी तरह का पूर्व अनुभव जरूरी नहीं है.
अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर और तकनीकी कार्यों की समझ, बेहतर संवाद क्षमता और इंटरपर्सनल स्किल्स होना जरूरी है.
कहां होगी नियुक्ति?
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में की जाएगी. उन्हें जरूरत के अनुसार आयुष भवन, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 या ऑफिस ब्लॉक-3, एनबीसीसी बिल्डिंग, ईस्ट किदवई नगर, नई दिल्ली-110023 में तैनात किया जा सकता है. नियुक्ति का स्थान मंत्रालय द्वारा तय किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आयुष मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रारूप (Application Form) डाउनलोड करें.
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालें और उसे हाथ से साफ-साफ भरें.
फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज करें.
आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपकाएं.
भरा हुआ आवेदन पत्र सीवी के साथ निर्धारित पते पर भेज दें.
आवेदन भेजने का पता
स्थापना-II अनुभाग,
आयुष मंत्रालय,
आयुष भवन, जीपीओ कॉम्प्लेक्स,
आईएनए, नई दिल्ली -110023
ADVERTISEMENT









