लेटेस्ट न्यूज़

UP रोडवेज से आई खुशखबरी... 8वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी जॉब

निष्ठा ब्रत

UP Roadways Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहारनपुर मंडल में 420 संविदा चालकों और 156 परिचालकों की भर्ती करेगा. 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा, जबकि परिचालक पद के लिए 24 जनवरी तक सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करना होगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Roadways Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) सहारनपुर मंडल में बढ़ती बसों की संख्या और चालकों की कमी को देखते हुए बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके तहत कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग के माध्यम से चालकों व परिचालकों के पद भरे जाएंगे. अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है. खासकर उन युवाओं के लिए यह भर्ती अहम है जो सरकारी क्षेत्र में रोजगार पाना चाहते हैं और परिवहन निगम से जुड़कर काम करने की इच्छा रखते हैं. भर्ती को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...