गाजियाबाद के फ्लैट में ये 6 लड़कियां कैमरे के सामने कपड़े उतार स्ट्रिप चैट से यूं कर रही थीं कमाई! सभी पकड़ाईं

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन स्ट्रिप चैट का अवैध कारोबार पकड़ा. फ्लैट में 6 महिलाओं और गिरोह के सरगना हरिओम पांडेय को गिरफ्तार किया गया.

मयंक गौड़

• 05:32 PM • 25 Jan 2026

follow google news

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक हाई-प्रोफाइल सोसाइटी के फ्लैट में चल रहे ऑनलाइन अश्लील साम्राज्य का पुलिस ने अंत कर दिया है. पुलिस ने यहां से 6 महिलाओं समेत गिरोह के सरगना हरिओम पांडेय को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

कैसे चलता था धंधा?

एसीपी वेब सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि आरोपी महिलाएं फ्लैट के अंदर कंप्यूटर और वेबकैम लगाकर बैठती थीं. 'Stripchat' जैसी इंटरनेशनल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ये लाइव आती थीं और यूजर्स की मांग पर स्ट्रिप चैट (अंग प्रदर्शन) करती थीं. इसके बदले इन्हें साइट से डिजिटल टोकन या पॉइंट्स मिलते थे, जिन्हें बाद में रुपयों में बदला जाता था.

फर्जी आईडी का सहारा

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे अपनी पहचान पूरी तरह गुप्त रखते थे. गिरोह का सरगना हरिओम ही तकनीकी सहायता और पैसों का लेनदेन संभालता था. कुछ महिलाओं को उसने महीने की फिक्स सैलरी पर रखा हुआ था.

गोपनीय सूचना पर पुलिस ने की रेड

गोपनीय सूचना पर जब पुलिस टीम फ्लैट के अंदर पहुंची, तो वहां ऑनलाइन सत्र (Session) चल रहे थे. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस अब इनके बैंक खातों और साइट के ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को खंगाल रही है ताकि इस अवैध कारोबार की गहराई का पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में घुस हिंदू संगठन के लोग बनाने लगे प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो, घबरा कर खिड़की से कूदा कपल तो ये हुआ

    follow whatsapp