अमृतसर गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में वजू करने वाले सुब्हान रंगरेज के साथ गाजियाबाद में ये क्या हुआ?

UP News: अमृतसर गोल्डन टेंपल से एक रील सामने आई थी. इसमें सुब्हान रंगरेज नाम का युवक पवित्र सरोवर को अपवित्र करता हुआ दिखाई दे रहा था. अब गाजियाबाद में ये बुरी तरह से फंस गया है.

UP News

मयंक गौड़

25 Jan 2026 (अपडेटेड: 25 Jan 2026, 10:57 AM)

follow google news

Subhan Rangrez Who Performed Wudu at the Golden Temple Arrested in Ghaziabad: अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल यानी श्री हरमंदिर साहिब सिख संप्रदाय के लिए विशेष महत्व रखते हैं. यहां भारी संख्या में सिख, हिंदू समेत विभिन्न संप्रदायों के श्रद्धालु आते हैं और दर्शन करते हैं. गाजियाबाद का सुब्हान रंगरेज नाम का मुस्लिम युवक भी गोल्डन टेंपल में गया. इसे रील बनाने का चस्का लगा हुआ था. मगर गोल्डन टेंपल में वह ऐसी हरकत कर बैठा, जिसकी वजह से वह अब बुरी तरह से फंस चुका है.

यह भी पढ़ें...

गोल्डन टेंपल में सुब्हान रंगरेज ने क्या किया?

सुब्हान रंगरेज गोल्डन टेंपल के अंदर गया. वहां स्थित पवित्र सरोवर में वह गया और वहां उसने वजू किया. आरोप है कि उसने इस दौरान पवित्र सरोवर को अपवित्र भी कर दिया. फिर उसने अपनी ये रील सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी. उसकी ये रील वायरल भी हो गई, जिसे देख सिख समुदाय भड़क गया. 

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

इस रील को लेकर जन आक्रोश फैल गया. लोग सोशल मीडिया पर इसे वायरल करने लगे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई और आरोपी को लेकर गुस्सा फैल गया.

सुब्हान रंगरेज ने विवादित रील को लेकर ये कहा

ये पूरा वीडियो 17 सेकंड का था. विवाद होने के बाद सुब्हान रंगरेज ने माफी भी मांगी. उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि ये गलती उसने अनजाने में की. उसे उस धार्मिक स्थान की मर्यादा के बारे में पता नहीं था. उसने सिख समुदाय से हाथ जोड़कर माफी मांगी और लिखा कि उसे दिल से माफ कर दिया जाए.

अब गाजियाबाद में उसके साथ ये क्या हुआ?

बता दें कि आरोपी सुब्हान रंगरेज गाजियाबाद के लोनी के नसबंदी कॉलोनी का रहने वाला है. वह जिम चलाता है. इसका पता चलते ही सिख समुदाय ने गाजियाबाद में आरोपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सिख समुदाय के लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुब्हान रंगरेज के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में केस दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस ने आरोपी को लेकर ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अंकुर विहार थाना पुलिस ने बताया, सिख समुदाय की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है. कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

पंजाब पुलिस भी हुई एक्टिव

बता दें कि इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस भी एक्टिव हो गई है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंजाब पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है. वहां धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच यूपी और पंजाब पुलिस मिलकर कर रही हैं. 

    follow whatsapp